Begin typing your search...

घर में घुसा ड्रैगन, कुत्ते पर बरसाई आग; सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो में कितनी सच्चाई?

X
Chambal dragon viral video | Dragon in Chambal fact check | AI edited viral videos India
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 26 Jan 2026 6:51 PM

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चंबल के एक घर में ड्रैगन जैसे जीव के घुसने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में कुत्ते के भौंकते ही उस जीव के मुंह से आग निकलती दिखती है, जिसने लोगों को डरा भी दिया और हैरान भी किया. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वीडियो AI, CGI या डीपफेक एडिटिंग का नतीजा हो सकता है.


वायरलMP news
अगला लेख