सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चंबल के एक घर में ड्रैगन जैसे जीव के घुसने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में कुत्ते के भौंकते ही उस जीव के मुंह से आग निकलती दिखती है, जिसने लोगों को डरा भी दिया और हैरान भी किया. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वीडियो AI, CGI या डीपफेक एडिटिंग का नतीजा हो सकता है.