Begin typing your search...

बिहार चुनाव 2025: नचनिया विवाद पर खेसारीलाल यादव ने किया पलटवार, छपरा जाने के सवाल पर भड़क उठे पवन सिंह

X
Khesari Lal Yadav Breaks Silence on Nachaniya Controversy | Pawan Singh Angry Reaction | Politics

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने आखिरकार वायरल 'नचनिया' विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है और एक सख्त, भावनात्मक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मेरे लिए राजनीति और लीडरशिप का मतलब कुछ और है”. उन्होंने साफ संकेत दिया कि वे सम्मान और मुद्दों की राजनीति में विश्वास करते हैं, न कि व्यक्तिगत हमलों में... इधर भोजपुरी स्टार-राजनेता पवन सिंह भी सुर्खियों में हैं. छपरा जाने के सवाल पर वे भड़क उठे, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों और फिल्म इंडस्ट्री में नई चर्चाओं ने रफ्तार पकड़ ली है. बिहार चुनाव 2025 के मद्देनजर, दोनों सितारों की यह बयानबाज़ी सोशल मीडिया और राजनीतिक मंचों पर जोरदार बहस छेड़ चुकी है. अब सवाल है—क्या भोजपुरी स्टार्स की यह पॉलिटिकल भिड़ंत बिहार की चुनावी हवा को और तेज करेगी?