Begin typing your search...

शादी से पहले एयरहोस्टेस की नौकरी करती थी तेजस्वी की पत्नी? जानिए दोनों में से किसके पास ज्यादा संपत्ति

X
Bihar Election 2025 | Bihar News | Tejashwi Yadav| Rajshree | Assets| Election Nomination | Raghopur
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 Oct 2025 10:00 PM IST

बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक बार फिर हलचल मच गई है. हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राघोपुर विधानसभा सीट (Raghopur) से नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान तेजस्वी यादव ने अपनी कुल संपत्ति, देनदारियों और आपराधिक मामलों का पूरा विवरण प्रस्तुत किया. लेकिन खास बात यह है कि केवल तेजस्वी यादव के पास ही संपत्ति नहीं है, बल्कि उनकी पत्नी राजश्री यादव (Rajshree Yadav), जिनका असली नाम रैचेल आयरिस गोडिन्हो यादव है, के पास भी पर्याप्त संपत्ति है. यह मामला चुनावी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है और राजनीतिक विश्लेषक इसे ध्यानपूर्वक देख रहे हैं.