बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक बार फिर हलचल मच गई है. हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राघोपुर विधानसभा सीट (Raghopur) से नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान तेजस्वी यादव ने अपनी कुल संपत्ति, देनदारियों और आपराधिक मामलों का पूरा विवरण प्रस्तुत किया. लेकिन खास बात यह है कि केवल तेजस्वी यादव के पास ही संपत्ति नहीं है, बल्कि उनकी पत्नी राजश्री यादव (Rajshree Yadav), जिनका असली नाम रैचेल आयरिस गोडिन्हो यादव है, के पास भी पर्याप्त संपत्ति है. यह मामला चुनावी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है और राजनीतिक विश्लेषक इसे ध्यानपूर्वक देख रहे हैं.