Begin typing your search...

संसद के मानसून सत्र से पहले गरजे PM, कहा- दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर पर देखा सेना का शौर्य: 10 बड़ी बातें

PM Modi Parliament Speech: संसद का सोमवार से शुरू हो रहा मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. विपक्षी मानसून सत्र के दौरान मोदी सरकार को पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, मणिपुर और चीन जैसे विषयों पर सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी है. वहीं बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार की पूरी दमखम के साथ विपक्ष के सवालों का जवाब देने की योजना है.

संसद के मानसून सत्र से पहले गरजे PM, कहा- दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर पर देखा सेना का शौर्य: 10 बड़ी बातें
X
( Image Source:  BJP @BJP4India )

Monsoon Session: पीएम मोदी ने संसद सत्र से पहले मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दुनिया ने हाल ही में भारत की सैन्य ताकत देखी है. पहलगाम हमले पर भी प्रधानमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को सर्वोपरि है. जानिए पीएम मोदी के भाषण की 10 अहम बातें.

पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें:

1. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने देखा भारत का 'सैन्य सामर्थ्य' मामले में किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.

2. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी नीति स्पष्ट है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है. पहलगाम में जो हुआ, उसका दिया है और आगे भी मिलेगा.

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "सभी सांसदों सकारात्मक सोच के साथ सत्र में भाग लें. उन्होंने से सहयोग के साथ काम करने की अपील की."

4. पीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है. यह सत्र लोगों के विश्वास को मजबूत करने का मौका है. "हम राजनीतिक भेदभाव नहीं, राष्ट्रहित की बात करें."

5. उन्होंने कहा कि भारत अब ‘नया भारत’ है. हर मसले पर निर्णायक और तेजतर्रार फैसले लेता है. भारत हर मोर्चे पर मजबूती से डटा रहने वाला देश है.

6. पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों की वीरता के लेकर कहा कि हमें उनके शौर्य पर पर गर्व है. मोदी ने जवानों को सलाम किया और कहा कि वो देश की असली ताकत हैं.

7. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज भारत की आवाज ग्लोबल फोरम में गूंज रही है. दुनिया भारत की नीति और नेतृत्व को मान रही है.

8. उन्होंने ये भी कहा कि 'नए कानून, नई दिशा' का पर्याय बनेगा. इस सत्र में कई अहम विधेयकों पर चर्चा की जाएगी. जनता का भरोसा ही सरकार की असली ताकत है. पीएम मोदी ने लोगों से भी एकजुट रहने की अपील की.

9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सभी को दलगत स्वार्थों को दरकिनार करते हुए देशहित में हमारी अधिकांश पार्टियों के प्रतिनिधियों ने दुनिया के कई देशों में जाकर एक स्वर में दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का एक बेहद सफल अभियान चलाया. मैं उन सभी सांसदों, सभी दलों की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने राष्ट्रहित में इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया है और इससे देश में एक सकारात्मक माहौल बना है.

10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये भी कहा कि आर्थिक क्षेत्र में जब 2014 में आप सभी ने हमें​ जिम्मेदारी दी थी, तब देश फ्रेजाइल फाइव के दौर से गुजर रहा था. 2014 से पहले हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में दसवें नंबर पर थे. आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है. साल 2014 से पहले देश में एक समय ऐसा भी था जब मुद्रास्फीति की दर दहाई अंक में थी. आज यह दर घटकर लगभग दो प्रतिशत रह गई है, जिससे देश के आम लोगों के जीवन में राहत और सुविधा आई है.

India News
अगला लेख