Begin typing your search...

बॉयफ्रेंड को स्लो पॉइजन देने के आरोप में मौत की सजा पाने वाली कौन है केरल की महिला ग्रीष्मा?

ग्रीष्मा ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में लिटरेचर की स्टडी कर रही थी. पीड़ित शेरोन राज, तिरुवनंतपुरम जिले के परसाला का निवासी, उसी कॉलेज में बीएससी रेडियोलॉजी लास्ट ईयर का स्टूडेंट था. चीजें खराब होने से पहले दोनों एक साल से अधिक समय तक करीबी रिश्ते में थे.

बॉयफ्रेंड को स्लो पॉइजन देने के आरोप में मौत की सजा पाने वाली कौन है केरल की महिला ग्रीष्मा?
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Jan 2025 6:06 PM IST

शेरोन राज हत्या मामला: केरल की एक जिला अदालत ने 2022 में गर्लफ्रेंड द्वारा अपने बॉयफ्रेंड को नशीला पदार्थ देने और उसकी हत्या की साजिश में 24 वर्षीय महिला ग्रीष्मा को मौत की सजा सुनाई है. नेय्याट्टिनकारा अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने कहा कि 24 साल की महिला ग्रीष्मा ने सेक्सुअल इंटिमेसी के बहाने शेरोन को बहाने से बुलाने और उसके बाद अपराध करने के ग्रीष्मा के कृत्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

सजा सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि अपराध जघन्य है और दोषी के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. हालांकि इस मामले में कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, लेकिन कोर्ट ने बेहतरीन जांच करने के लिए पूरी पुलिस टीम की तारीफ की.

कौन है ग्रीष्मा?

ग्रीष्मा ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में लिटरेचर की स्टडी कर रही थी. पीड़ित शेरोन राज, तिरुवनंतपुरम जिले के परसाला का निवासी, उसी कॉलेज में बीएससी रेडियोलॉजी लास्ट ईयर का स्टूडेंट था. चीजें खराब होने से पहले दोनों एक साल से अधिक समय तक करीबी रिश्ते में थे. स्पेशल पब्लिक प्रासीक्यूटर वीएस विनीत कुमार ने आरोप लगाया कि ग्रीष्मा शेरोन के साथ अपने रिश्ते को खत्म करना चाहती थी क्योंकि उसके परिवार ने केरल के एक अन्य व्यक्ति के साथ शादी तय कर दी थी.

बॉयफ्रेंड को दिया जहर

यह बात भी सामने आई कि ग्रीष्मा ने यह हत्या ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के डर से की थी. उसे बताया गया कि उसका पहला पति मर जाएगा. मां और चाचा के साथ हत्या की साजिश रचते हुए ग्रीष्मा ने 14 अक्टूबर 2022 को अपने बॉयफ्रेंड शोरेन राज को अपने कन्याकुमारी में स्थित रामवर्मनचिराई में अपने घर बुलाया था. इस दौरान ग्रीष्मा ने शोरेन को पैराक्वाट नामक एक जड़ी-बूटी से युक्त आयुर्वेदिक टॉनिक से जहर दिया गया. ठीक इसके 11 दिन बाद 23 वर्षीय राज के मल्टी ऑर्गन फेल हो गए. 25 अक्टूबर को राज के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। हालांकि शोरेन की मौत के बाद ग्रीष्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. ग्रीष्मा ने अपने चाचा, तीसरे आरोपी निर्मलकुमारन नायर और अपनी मां के साथ मिलकर शेरोन की हत्या की योजना बनाई। अदालत ने नायर को तीन साल कैद की सजा सुनाई वहीं ग्रीष्मा को फांसी की सजा सुनाई गई.

आरोपी ने की नरमी की मांग

ग्रीष्मा ने अपनी अकेडमिक अचीवमेंट्स, पूर्व आपराधिक इतिहास की कमी और अपने माता-पिता की इकलौती बेटी होने का हवाला देते हुए सजा में नरमी की मांग की. अदालत ने जवाब देते हुए कहा कि अपराध बिना उकसावे के किया गया था और यह देखते हुए कि ग्रीष्मा का अपने अपराध को छुपाने का चालाक प्रयास विफल हो गया था। पीठ ने यह भी कहा कि उसने अपने प्रेमी के विश्वास को धोखा दिया है. अदालत ने यह भी कहा कि दोषी के शेरोन से शारीरिक शोषण के दावे में सबूत का अभाव है. इसके विपरीत, शेरोन ने कभी भी किसी भी मैसेज या कम्युनिकेशन्स में उसे दोषी नहीं ठहराया था. जबकि शेरोन आरोपी के प्रति कमिटेड थी, वह साथ-साथ अपने मंगेतर के संपर्क में थी, अदालत ने कहा, यह देखते हुए कि दोषी की उम्र को अपराध की गंभीरता के अतिरिक्त नहीं माना जाना चाहिए.'

crime
अगला लेख