Begin typing your search...

प्रेम और रंजिश का खौफनाक खेल, प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की प्रेमिका की हत्या, पहचान मिटाने को जला डाला शव

हरिद्वार में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है, श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे अधजली हालत में मिली महिला की लाश ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने महिला के प्रेमी और इस हत्या में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेम और रंजिश का खौफनाक खेल, प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की प्रेमिका की हत्या, पहचान मिटाने को जला डाला शव
X
( Image Source:  AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Oct 2025 5:01 PM IST

हरिद्वार के श्यामपुर इलाके में हाईवे किनारे मिली एक अधजली महिला की लाश ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी थी. कई दिनों तक यह गुत्थी पुलिस के लिए पहेली बनी रही, लेकिन आखिरकार हरिद्वार पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने इस रहस्य को सुलझा लिया.

जांच में सामने आया कि यह कोई सामान्य हत्या नहीं, बल्कि प्रेम और रंजिश की कहानी थी, जो एक खौफनाक अंजाम तक पहुंच गई. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका सीमा खातून की हत्या उसके ही प्रेमी सलमान ने की थी. सलमान किसी और से शादी करना चाहता था, लेकिन सीमा इसके खिलाफ थी. बस फिर क्या था प्रेमी ने दूसरी महिला के साथ मिलकर सीमा की हत्या कर दी.

प्रेमी सलमान ने की हत्या

पुलिस जांच में पता चला कि मृतका का नाम सीमा खातून था, जिसका प्रेम संबंध उधमसिंह नगर निवासी सलमान से था. सलमान हाल ही में किसी और लड़की से शादी करना चाहता था, जिससे सीमा नाराज थी. दोनों के बीच लगातार झगड़े होते थे. 17 अक्टूबर की शाम जब दोनों एक ट्रक में बैठे थे, तो बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में सलमान ने सीमा का गला दबा दिया. हत्या के बाद उसने अपने साथ मौजूद महिला साथी मेहरुन्निशा की मदद से शव को ट्रक में रखा और हरिद्वार लाया.

डीजल डालकर शव को जलाया

सीमा की पहचान छिपाने के लिए दोनों ने श्यामपुर के पास एक खाली प्लॉट में शव पर डीजल डालकर आग लगा दी. अगले दिन यानी 18 अक्टूबर को गांव गाजीवाली के पास हाईवे किनारे अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मौके से अहम साक्ष्य जुटाए.

सीसीटीवी और तकनीकी जांच ने खोला राज़

थानाध्यक्ष श्यामपुर और सीआईयू की टीम ने मिलकर करीब 400 गाड़ियों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जांच में एक सफेद कंटेनर ट्रक संदिग्ध पाया गया, जिसे एएनपीआर कैमरे की मदद से ट्रेस किया गया. सुराग उधमसिंह नगर तक पहुंचे, जहां पता चला कि सीमा खातून नाम की महिला लापता है. पूछताछ में मेहरुन्निशा ने सच कबूल किया और बताया कि सीमा ने पहले उसके बेटे को ड्रग्स मामले में जेल भिजवाया था, जिससे वह रंजिश रखती थी.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

23 अक्टूबर की रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान सलमान को उसके ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से डीजल का जरीकेन भी मिला, जिसका इस्तेमाल शव जलाने में किया गया था. वहीं मेहरुन्निशा को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका था. इस पूरे हत्याकांड के खुलासे में सीआईयू हरिद्वार और थाना श्यामपुर की टीम की अहम भूमिका रही, जिन्होंने तकनीकी और जमीनी जांच के जरिए एक जघन्य अपराध को बेनकाब किया.

उत्तराखंड न्‍यूजcrime
अगला लेख