Begin typing your search...

रोंगटे खड़े कर देगा मसूरी के कैम्पटी फॉल का यह Viral Video, सैलाब के साथ ऊपर से गिरा मलबा

जानकारी के मुताबिक, रविवार को कैम्पटी क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिससे वाटरफॉल में अत्यधिक जलभराव हो गया. अचानक पानी की मात्रा बढ़ने से झरना बेकाबू हो गया और विकराल रूप धारण कर गया. वहीं अब सुरक्षा के मद्देनज़र पर्यटकों की एंट्री बंद हो गई है.

रोंगटे खड़े कर देगा मसूरी के  कैम्पटी फॉल का यह Viral Video, सैलाब के साथ ऊपर से गिरा मलबा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 May 2025 9:21 AM IST

उत्तराखंड का मशहूर मसूरी का कैम्पटी वाटरफॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. आमतौर पर यह स्थान पर्यटकों से गुलजार रहता है, जो इसकी शांत और आकर्षक धाराओं में नहाने और फोटोज़ खींचने आते हैं. मगर हाल ही में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इसका विकराल और डरावना रूप नजर आ रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झरने से पानी बेहद तेज़ वेग से गिर रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र एक भयानक जलप्रपात में तब्दील हो गया है. पानी का बहाव इतना ज़ोरदार है कि इसकी आवाज़ ही डर पैदा कर देती है. देखने में यह झरना अब किसी शांत पर्यटन स्थल की जगह प्राकृतिक तांडव का दृश्य बन गया है.

भारी बारिश बनी कारण

जानकारी के मुताबिक, रविवार को कैम्पटी क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिससे वाटरफॉल में अत्यधिक जलभराव हो गया. अचानक पानी की मात्रा बढ़ने से झरना बेकाबू हो गया और विकराल रूप धारण कर गया. वहीं अब सुरक्षा के मद्देनज़र पर्यटकों की एंट्री बंद हो गई है. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पर्यटकों को क्षेत्र में जाने से रोक दिया है. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. एक यूज़र ने लिखा, 'मैं तो आज वहां नहाने जाने वाला था, शुक्र है नहीं गया.' दूसरे ने कहा, 'प्रकृति से खिलवाड़ का ये ही अंजाम है.' एक अन्य ने लिखा, 'ये जगह तो अक्सर इसी तरह बेकाबू हो जाती है.' वहीं एक अन्य कमेंट था, 'डरावना और खतरनाक नज़ारा है. लोगों ने कई अकाउंट्स से शेयर किए गए वीडियो देखकर इस झरने के भयावह रूप पर चिंता और हैरानी जताई है.

Viral Video
अगला लेख