आवारा सांड ने की स्कूटी की सवारी! फैंस बोले- Ride का मजा ले रहे जनाब, Viral Video
Rishikesh Viral Video: ऋषिकेश के गुमानीवाला इलाके के वीडियो में सांड भागते हुए आता है और साइड में खड़ी स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. स्कूटी के पास से गुजरते हुए सांड ने अचानक पलटकर स्कूटी पर चढ़ने की कोशिश की और अपनी पिछली टांगों के सहारे स्कूटी पर सवारी कर ली. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'घर के क्लेश' नाम के एक वायरल पेज ने शेयर किया.

Rishikesh Bull Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हाथी, बंदर, गाय, भैंस अन्य जानवरों की अजीबोगरीब हरकत करते वीडियो वायरल होते रहे हैं. इन दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेष का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बैल स्कूट चलाते नजर आ रहा है. आवारा सांड का यह वीडियो इंटरनेट सेनसेशन बन गया है.
ऋषिकेष के वायरल वीडियो में सांड भागते हुए आता है और साइड में खड़ी स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. यह घटना सीसीवीटी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि वह स्कूटी चलाते जैसा नजर आ रहा है. अब लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
सांड से चलाई स्कूटी
यह घटना ऋषिकेश के गुमानीवाला इलाके की है. वीडियो में यह पूरी घटना नजर आ रही है. 32-सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सांड मस्ती में स्कूटी की सवारी करते दिखाई दिया. मामला शुक्रवार (2 मई) दोपहर करीब 12:30 बजे की है. सफेद रंग की हीरो माएस्ट्रो स्कूटी के पास से गुजरते हुए सांड ने अचानक पलटकर स्कूटी पर चढ़ने की कोशिश की और अपनी पिछली टांगों के सहारे स्कूटी पर सवारी कर ली.
क्या है मामला?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड की इस हरकत से पास से गुजर रही महिला डर गई. वह अपने छोटे बच्चे को स्कूल यूनिफॉर्म में लेकर जा रही थी जो कि घबरा गई. उसने तुरंत बच्चे को उठाया और तेजी से वहां से भाग गई. जब उसने पलटकर देखा, तब तक सांड स्कूटी लेकर सड़क पर निकल चुका था. माना जा रहा है कि सड़क में हल्की ढलान होने के कारण ऐसा हुआ, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि स्कूटी का एक्सेलेरेटर हल्का सा दबा रह गया होगा, जिससे गाड़ी चल पड़ी.
कुछ ही सेकंड में स्कूटी बीच सड़क से मुड़कर बाईं ओर जाती है और एक घर की दीवार से टकराकर रुक जाती है. जैसे ही सांड स्कूटी से खुद को अलग करता है, गाड़ी एक ट्रांसफॉर्मर के पास जाकर रुक जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'घर के क्लेश' नाम के एक वायरल पेज ने शेयर किया.
ये भी पढ़ें :वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, बाबा के जयकारों से गूंजी केदारघाटी
यूजर्स का रिएक्शन
वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि स्कूटी चोरी होते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का ये मामला अलग है. यहां गलियों में घूमने वाले सांड भी अब स्कूटी के शौकीन हो गए हैं! वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी सांड को दोपहिया वाहन पर चढ़ते देखा गया हो. पहले भी ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कुछ मामलों में गाड़ी पर इंसान भी बैठा हुआ था. हालांकि, सांड ऐसा क्यों करते हैं, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.