अंकिता भंडारी मर्डर केस में नया खुलासा, 'गट्टू' के इशारे पर हुई थी हत्या? बीजेपी नेता की पत्नी का Video Viral
उत्तराखंड का बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. यह मामला 2022 का है, जब 19 साल की युवती अंकिता भंडारी, जो ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं, की हत्या कर दी गई थी. रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य (भाजपा के पूर्व नेता विनोद आर्य के बेटे) और उनके दो कर्मचारियों सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता ने अंकिता को नहर में धक्का देकर मार डाला था.
अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. यह पुराना केस है, जिसमें उत्तराखंड के एक रिसॉर्ट में काम करने वाली 19 साल की युवती अंकिता भंडारी की हत्या हो गई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो या ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी (या जुड़ी हुई महिला) ने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं.
महिला ने अपने बयान में दावा किया है कि उत्तराखंड के दिल्ली स्थित गेस्ट हाउस (उत्तराखंड सदन) में गलत और अनैतिक काम होते हैं. साथ ही, उन्होंने अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में एक व्यक्ति का नाम लिया है, जिसे वे 'गट्टू' कह रही हैं. महिला के अनुसार, इसी 'गट्टू' के इशारे पर अंकिता की हत्या की गई थी. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा वीवीआईपी व्यक्ति है, जिसे वे अच्छी तरह जानती हैं. इस वीडियो के वायरल होने से पूरे मामले में नई हलचल मच गई है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
एसआईटी से जांच की मांग
इस वीडियो का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी ने जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह वीडियो बहुत तेजी से फैल रहा है और इसमें भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी ने अंकिता हत्याकांड का पूरा सच बता दिया है. उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार तुरंत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाए और इस महिला से पूछताछ करके सच्चाई का पता लगाए. धस्माना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'गट्टू' नाम का यह वीवीआईपी व्यक्ति कौन है, इसकी जांच जरूरी है. पूरे राज्य की जनता जानना चाहती है कि आखिर यह 'गट्टू' है कौन?.
परिवार को मिल सके न्याय
कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी ने भी इस मामले पर आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के सभी पहलुओं की निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. जांच ऐसी हो कि किसी भी दोषी को राजनीतिक संरक्षण न मिले और पीड़िता के परिवार को असली न्याय मिल सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता को यह जानने का हक है कि 'गट्टू' नाम का यह व्यक्ति कौन है और इस मामले में उसकी क्या भूमिका थी.
सियासी रंग में बदलता मामला
दूसरी तरफ, भाजपा ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बयान जारी करके कहा कि वायरल हो रहे वीडियो में जो महिला दिख रही है, उसका भाजपा से कोई संबंध नहीं है. पहले ही उस महिला और उसके जुड़े लोगों को पार्टी से अनुशासनहीनता और गलत व्यवहार के कारण निकाल दिया गया था. चौहान ने कहा कि पार्टी ने सख्त कार्रवाई की थी, इसलिए अब यह सब बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने इसे एक बड़ा षड्यंत्र बताया और कहा कि इसमें विपक्षी दल भी शामिल हैं. भाजपा का कहना है कि यह सब पुराने मामले को फिर से गरमाने की कोशिश है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
'गट्टू' की पहचान की जाए
यह पूरा मामला अब राजनीतिक लड़ाई का रूप लेता दिख रहा है. एक तरफ कांग्रेस एसआईटी जांच और 'गट्टू' की पहचान सार्वजनिक करने की मांग कर रही है, तो दूसरी तरफ भाजपा इसे झूठा और राजनीतिक साजिश बता रही है. जनता के बीच भी इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है और लोग सच्चाई जानने के लिए उत्सुक हैं. देखना यह होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है और मामले की जांच आगे बढ़ती है या नहीं.





