Begin typing your search...

कांवड़ मेले के बाद हरिद्वार में गंदगी का सैलाब, हर की पौड़ी की सफाई बड़ी चुनौती; 10000 टन कचरा को साफ करने में जुटे 1000 कर्मचारी

सावन शिवरात्रि के बाद हरिद्वार में कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो गया, लेकिन लाखों कांवड़ियों के लौटने के बाद शहर में करीब 10,000 मीट्रिक टन कचरा जमा हो गया है. नगर निगम और प्रशासन के सामने अब सफाई की बड़ी चुनौती है, ताकि हर की पौड़ी और अन्य घाटों को पुनः पूजा और गंगा आरती के लिए तैयार किया जा सके. प्रशासन ने 1,000 से ज्यादा सफाईकर्मियों के साथ तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया है.

कांवड़ मेले के बाद हरिद्वार में गंदगी का सैलाब, हर की पौड़ी की सफाई बड़ी चुनौती; 10000 टन कचरा को साफ करने में जुटे 1000 कर्मचारी
X
( Image Source:  Social Media )

Haridwar Kanwar Mela 2025: हरिद्वार में सावन के पवित्र कांवड़ मेले का समापन 23 जुलाई को शिवरात्रि के साथ हो गया और लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर अपने घरों को लौट गए, लेकिन उनके पीछे रह गया है हजारों मीट्रिक टन कूड़ा-कचरा, जिसने हरिद्वार नगर निगम और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. करीब 4.5 से 5 करोड़ श्रद्धालु इस साल कांवड़ यात्रा में हरिद्वार पहुंचे. गंगाजल तो ले गए, लेकिन उनके पीछे हर की पौड़ी और अन्य घाटों पर सिंगल-यूज प्लास्टिक, PET बोतलें, मल्टीलेयर रैपर्स और अन्य कचरा बिखरा रह गया. केवल नगर निगम क्षेत्र में ही लगभग 10,000 मीट्रिक टन कचरा फैला हुआ है.

हर की पौड़ी की सफाई में जुटे स्वयंसेवक और निगम कर्मी

गंगा सभा और नगर निगम के कर्मचारी मिलकर घाटों की सफाई में लगे हैं. जेसीबी मशीनें और ट्रैक्टर-ट्रॉली कूड़ा उठा रहे हैं, जबकि कुछ स्थानों पर कर्मचारी हाथों से सफाई कर रहे हैं.

स्वच्छता की मुहिम: ड्रोन निगरानी और 1000+ सफाईकर्मी मैदान में

नगर निगम ने 23 जुलाई की शाम से लेकर 24 जुलाई की सुबह तक 10 घंटे का विशेष सफाई अभियान चलाया. 1,000 से अधिक सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान भी शुरू किया गया है जिसमें हर की पौड़ी, कनखल घाट, सुभाष घाट जैसे प्रमुख स्थानों को प्राथमिकता दी जा रही है.

मेयर का सख्त निर्देश और नया मॉडल लागू

मेयर किरण जैसल ने निरीक्षण के दौरान साफ चेतावनी दी- कोई भी स्थान गंदा नजर नहीं आना चाहिए. नगर निगम ने इस बार 'लाइनर बैग प्लस ड्रोन निगरानी मॉडल' लागू किया है. हर 6 घंटे में कूड़ा उठाने की व्यवस्था रही और सीसीटीवी और ड्रोन से सफाई पर निगरानी रखी गई.

संकल्प: जल्द लौटेगी हर की पौड़ी की रौनक

हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि भीड़ के चलते सफाई कार्य बाधित रहा, लेकिन अब तेजी से निस्तारण का काम चल रहा है. प्रशासन का दावा है कि कुछ ही दिनों में हर की पौड़ी और पूरे मेला क्षेत्र को फिर से स्वच्छ और सुंदर बना दिया जाएगा.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख