Begin typing your search...

हरिद्वार में महाभारत! हर की पौड़ी पर दो महिलाएं आपस में भिड़ी, जमकर चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल-पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

हरिद्वार की हर की पौड़ी पर बुधवार को टीका लगाने का काम करने वाली स्थानीय महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. लात-घूंसे और थप्पड़ों की यह घटना वीडियो में कैद होकर वायरल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की और सख्त चेतावनी देते हुए उनसे माफी पत्र लिया. महिलाओं ने भविष्य में ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया.

हरिद्वार में महाभारत! हर की पौड़ी पर दो महिलाएं आपस में भिड़ी, जमकर चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल-पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
X
( Image Source:  x.com/thehill_news )

Haridwar Har Ki Pauri women fight viral video: हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर बुधवार को ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को हैरान कर दिया. आमतौर पर यहां श्रद्धालु गंगा स्नान और आरती में शामिल होकर शांति और आस्था का अनुभव करते हैं, लेकिन इस बार घाट पर कुछ महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो चर्चा में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे कुछ महिलाएं किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गईं. देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई और महिलाओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों और थप्पड़ों की बारिश कर दी.

आसपास मौजूद लोग पहले तो हैरान रह गए, फिर कई लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो महिलाएं मिलकर एक महिला पर हमला कर रही हैं. थोड़ी देर बाद एक और महिला वहां पहुंचती है. भीड़ के बीच किसी तरह लोगों ने मामला शांत कराया.

स्थानीय महिलाएं, टीका लगाने का काम करती हैं

हर की पौड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के अनुसार झगड़ा करने वाली महिलाएं स्थानीय हैं और घाट पर टीका लगाने का काम करती हैं. किसी निजी विवाद के चलते बहस शुरू हुई जो बाद में झगड़े में बदल गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया.

पुलिस ने सिखाया सबक, माफीनामा लिया

वीडियो की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिलाओं को थाने ले जाया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सख्त चेतावनी दी कि ऐसा आचरण दोबारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विवाद में शामिल महिलाओं ने पुलिस के सामने माफी माँगी और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया.

हर की पौड़ी जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह की घटना ने लोगों के बीच नाराज़गी भी पैदा की है. श्रद्धालुओं ने कहा कि हरिद्वार धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का स्थान है, यहां इस तरह की घटनाएं बिल्कुल अस्वीकार्य हैं. पुलिस ने भी घाट पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख