Begin typing your search...

रेव नहीं ये तो बर्थडे पार्टी थी! देहरादून में हो रहे जश्न में अचानक पहुंची पुलिस, नेता जी के भाई को देखकर किया ऐसा काम

Dehradun News: देहरादून में रेव पार्टी में पुलिस ने 11 लोगों का चालान काटा और नेता के भाई को देखकर वापस लौट गई. पुलिस ने पॉश इलाके राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास स्थिति होम स्टे में छापेमारी की. जहां जाकर पता चला कि 150 लोग यहां रेव पार्टी कर रहे हैं. इसमें एक नेता के भाई का नाम भी शामिल है.

रेव नहीं ये तो बर्थडे पार्टी थी! देहरादून में हो रहे जश्न में अचानक पहुंची पुलिस, नेता जी के भाई को देखकर किया ऐसा काम
X
( Image Source:  canava )

Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून में युवाओं की अश्लील रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने पॉश इलाके राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास स्थिति होम स्टे में छापेमारी की. जहां जाकर पता चला कि 150 लोग यहां रेव पार्टी कर रहे हैं. इसमें एक नेता के भाई का नाम भी शामिल है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को इस रेव पार्टी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम लोकेशन पर पहुंची. हालांकि बाद में पुलिस पर ही सवाल उठने लगे. क्योंकि अधिकारियों ने एक्शन लेने के बजाय वापस लौट गई और 11 लोगों का चालान काटा. अब मामला सामने आने के बाद सियासत शुरू हो गई है.

क्या है मामला?

इस पार्टी में सूखा नशा युवाओं को परोसने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है. राजपुर रोड पर बना ये होम स्टे बड़े बिल्डर के प्रोजेक्ट का हिस्सा रहा. जैसे ही एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स मौके पर पहुंची, पार्टी में मौजूद लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया. अब कहा जा रहा है कि क्योंकि पार्टी में नेता जी के भाई भी मौजूद थे इसलिए मामले को दबा दिया गया.

पुलिस का बयान

इस मामले पर एसएपी अजय सिंह ने कहा कि ऑफिस से प्रेस नोट जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि साई मंदिर के पास होम स्टे में बिना अनुमति के पार्टी होने की जानकारी मिली. जब टीम वहां पहुंची तो पता चला कि यह बर्थडे पार्टी थी. इस दौरान नशीले ड्रिंक्स के इस्तेमाल को लेकर 11 व्यक्तियों का मेडिकल कराया गया. जिसमें वह नशे में नहीं मिले. पुलिस ने बिना परमिशन के पार्टी करने पर 11 लोगों का चालान काटा.

क्या रेव पार्टी भारत में कानूनी है?

भारत में रेव पार्टी का आयोजन कानूनी रूप से अनुमति प्राप्त नहीं होता है. अगर पार्टी में ड्रग्स का सेवन या अन्य अवैध गतिविधियां होती हैं, तो यह भारतीय कानून के तहत अपराध माना जाता है. कई बार इन पार्टियों में ड्रग्स जैसे MDMA, LSD, या अन्य अवैध नशीले पदार्थों का सेवन होता है, जो पार्टी का हिस्सा बन जाते हैं. नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस एक्ट, 1985 के तहत ड्रग्स का सेवन, रखना, बेचना या खरीदना अपराध है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख