बर्थडे के नाम पर रेव पार्टी! उदयपुर पुलिस ने 10 लड़की और 20 लड़कों को पकड़ा, खुलेआम चल रहा था देह व्यापार
Rave Party in Udaipur: कोडियात रोड स्थित होटल में बर्डडे पार्टी के नाम पर रेव पार्टी हो रही थी. पुलिस ने होटल से 10 लड़कियों और 20 लड़कों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को बताया गया कि एक युवक का बर्थडे था और उसने दोस्तों के लिए होटल में रेव पार्टी का आयोजन किया था.

Rave Party in Udaipur: उदयपुर में शनिवार (2 अगस्त) की देर रात कोडियात रोड स्थित होटल गणेश में रेव पार्टी करने का मामला सामने आया. पार्टी में देह व्यापार भी हो रहा था. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वो मौके पर पहुंची. पुलिस ने होटल से 10 लड़कियों और 20 लड़कों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई रात को शुरू हुई थी और सुबह तक चली.
जानकारी के अनुसार, होटल में बर्थडे पार्टी के नाम पर रेव पार्टी मनाई जा रही थी. बाहर से लड़कियों को बुलाया गया था, जो सेक्स वर्कर के धंधे में फंसी थीं. पुलिस ने मौके से नशे का सामान भी बरामद किया. अब लड़के और लड़कियों से पूछताछ की जा रही है.
रेव पार्टी में पुलिस ने मारा छापा
पुलिस ने बताया कि कोडियात रोड स्थित होटल में तेज आवाज में गाने बजने और रेव पार्टी होने की सूचना मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. होटल के बाहर बहुत सारी लग्जरी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी थी, जिससे देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि पार्टी में बहुत भीड़ आई है.
पुलिस को देख मस्ती में झूम रहे, सभी लड़के और लड़कियां दहशत में आ गए. वो सभी खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने सबको पकड़ा और उठाकर थाने ले आई. पुलिस को बताया गया कि एक युवक का बर्थडे था और उसने दोस्तों के लिए होटल में रेव पार्टी का आयोजन किया था.
महाराष्ट्र में भी रेव पार्टी का मामला
महाराष्ट्र के पुणे स्थित खराड़ी इलाके में बीती रात एक फ्लैट में रेव पार्टी चल रही थी. इसकी जानकारी मिलते ही पुणे क्राइम ब्रांच वहां पहुंची. यह पार्टी एक Airbnd स्टूडियो में हो रही थी, जिसमें नशे में टल्ली लोग डांस करते दिखे. पुलिस ने पांच पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लिया. इनमें एक नाम प्रांजल खेवलकर का भी शामिल था, जो जलगांव की एनसीपी की नेता रोहिणी खडसे के पति हैं.
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान फ्लैट से गांजा और कोकीन के सैंपल मिले. साथ ही भारी मात्रा में शराब भी पाई गई. सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया. जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. अब पुलिस NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.