पढ़ाई का जुनून ऐसा, हेलीकॉप्टर से परीक्षा देने पहुंच गए छात्र, 280 किमी का सफर 30 मिनट में पूरा; खर्च हुए 10 हजार रुपये
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बीएड परीक्षा देने जा रहे चार छात्रों ने रास्ते बंद होने की वजह से हेलीकॉप्टर किराये पर लेकर मुनस्यारी के परीक्षा केंद्र तक सफर किया. हल्द्वानी से मुनस्यारी की 280 किमी दूरी सड़क मार्ग से 10 घंटे की है, लेकिन हेलीकॉप्टर ने इसे सिर्फ 25–30 मिनट में तय किया. प्रत्येक छात्र ने इस यात्रा पर 10,400 रुपये खर्च किए. छात्रों ने कहा कि महंगा था, लेकिन समय पर परीक्षा देने में सफलता मिली.

Uttarakhand BEd exam 2025: उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से रास्ते बंद हो गए थे. इसी कारण बीएड परीक्षा देने जा रहे चार छात्रों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई. इस संकट से निपटने के लिए छात्रों ने अनोखा कदम उठाया. वे हेलीकॉप्टर किराये पर लेकर सीधे हवा में उड़कर परीक्षा केंद्र पहुंचे. प्रत्येक छात्र ने इस सफर पर 10,400 रुपये खर्च किए.
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में पढ़ने वाले राजस्थान के चार छात्र, उमरम जाट, मगराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और लकी चौधरी, सोमवार को मुनस्यारी पहुंचे थे. बुधवार को उनकी परीक्षा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पिथौरागढ़ में थी. हल्द्वानी-पिथौरागढ़ और टनकपुर-पिथौरागढ़ के मार्ग बंद होने के कारण कोई टैक्सी ड्राइवर उन्हें ले जाने के लिए तैयार नहीं था.
'हम पूरी तरह निराश थे'
उमरम ने बताया कि वे पूरी तरह निराश थे और उन्हें लगा कि वे परीक्षा नहीं दे पाएंगे. तभी उन्हें जानकारी मिली कि हेरिटेज एविएशन कंपनी मुनस्यारी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा देती है. सड़क मार्ग से हल्द्वानी से मुनस्यारी की दूरी लगभग 280 किलोमीटर और 10 घंटे की यात्रा है, लेकिन हेलीकॉप्टर से यह दूरी सिर्फ 25–30 मिनट में पूरी हो गई.
'यह महंगा जरूर था, लेकिन परीक्षा देने में हम सफल हो गए'
लकी चौधरी ने कहा, “हम समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच गए और अगले दिन उसी हेलीकॉप्टर से वापस लौटे. यह महंगा जरूर था, लेकिन परीक्षा देने में हम सफल हो गए, और यही सबसे बड़ी राहत है.”