Begin typing your search...

कौन हैं पीलीभीत के मौलाना रेहान रजा खान? 'हिंदुओं को जूते की नोक' पर रखने वाले बयान के बाद हुई गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मौलाना रेहान रजा खान को हिंदू समाज के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर गिरफ्तार किया गया है. वायरल वीडियो में मौलाना ने 80 करोड़ हिंदुओं को ‘जूते की नोक पर रखने’ जैसी टिप्पणी की थी. पुलिस ने मौलाना और 15 अन्य पर FIR दर्ज की है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है.

कौन हैं पीलीभीत के मौलाना रेहान रजा खान? हिंदुओं को जूते की नोक पर रखने वाले बयान के बाद हुई गिरफ्तारी
X
( Image Source:  X/NoorAhmadAzhar4 )
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 9 Oct 2025 2:42 PM

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा दी. सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के रहने वाले मौलाना रेहान रजा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने हिंदू समाज के खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक बातें कहीं. वीडियो में मौलाना ने कथित रूप से “80 करोड़ हिंदुओं को जूते की नोक पर रखने” जैसी टिप्पणी की, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौलाना को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि मौलाना ने यह बयान एक धार्मिक सभा के दौरान दिया था, जहां मौजूद कुछ नाबालिग बच्चे भी उनके साथ बैठे थे. वायरल वीडियो में उनके शब्दों ने न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई, बल्कि लोगों के बीच गुस्सा भी भड़का दिया. इस वीडियो के फैलते ही स्थानीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और लोगों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

कौन हैं मौलाना रेहान रजा खान?

मौलाना रेहान रजा खान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के रहने वाले एक स्थानीय धार्मिक नेता हैं, जो अक्सर मजहबी आयोजनों और धार्मिक सभाओं में अपने भाषणों के लिए जाने जाते हैं. वे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं और विभिन्न धार्मिक विषयों पर अपनी राय रखते हैं. हालांकि, हाल ही में उनका एक भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने हिंदू समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

शिकायत के बाद बढ़ी कार्रवाई

इस विवादित बयान के खिलाफ ग्रामीण डालचंद नाम के व्यक्ति ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में आरोप लगाया गया कि मौलाना का उद्देश्य समाज में वैमनस्य फैलाना और समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काना था. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और मौलाना रेहान रजा खान के साथ 15 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

15 लोगों पर केस, मौलाना गिरफ्तार

सेहरामऊ उत्तरी थाना प्रभारी और सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया ने पुष्टि की कि मौलाना रेहान रजा खान सहित 15 लोगों पर भड़काऊ बयान, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और समाज में नफरत फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौलाना को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उनसे लंबी पूछताछ की जा रही है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश और विरोध

घटना के बाद पूरे इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने मौलाना की बयानबाजी की कड़ी निंदा की. उनका कहना है कि धार्मिक नेता समाज को जोड़ने का काम करते हैं, लेकिन मौलाना ने अपने शब्दों से लोगों के बीच दूरी और वैमनस्य बढ़ाने की कोशिश की है. लोगों ने मांग की है कि इस तरह के तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह का कदम उठाने से पहले सौ बार सोचे.

बजरंग दल ने क्या कहा?

वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने इस बयान को समाज में नफरत फैलाने की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि यह वीडियो जानबूझकर हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से बनाया गया है. संगठन ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे.

प्रशासन की सख्त निगरानी

पुलिस ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है. वायरल वीडियो को तकनीकी जांच के लिए साइबर सेल को भेजा गया है ताकि इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की जा सके. साथ ही, जिले में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा न करें.

धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की चुनौती

यह पूरा प्रकरण एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि क्या धार्मिक मंच समाज को जोड़ने का माध्यम बन रहे हैं या नफरत फैलाने का जरिया? मौलाना रेहान रजा खान की गिरफ्तारी ने यह संदेश जरूर दिया है कि भड़काऊ भाषण देने वालों पर अब कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई इसी रिपोर्ट पर निर्भर करेगी.

crimeUP NEWS
अगला लेख