क्या कभी भागवत पढ़ी है... कथावाचक बनने के बाद यूजर्स ने बाल संत Abhinav Arora को किया ट्रोल | VIDEO
Abhinav Arora Viral Video: बाल संत अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें कथावाचक की तरह ही कथा सुनाते दिखाया गया. वह लग्जरी कार से उतरते हैं और फूलों से उनका स्वागत किया जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिखाया गया कि सड़क पोस्टर लगे हुए हैं, जिसमें अभिनव अरोड़ा के कथा कार्यक्रम की जानकारी दी गई है.

Abhinav Arora Viral Video: बाल संत के रूप में फेमस अभिनव अरोड़ा को शायद ही कोई हो जो न जानता है. वृंदावन की गलियों से उनके बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अभिनव खुद को राधाकृष्ण का भक्त बताते हैं और उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश देते हैं. अब यह छोटा- सा भक्त बड़ा बाबा बन गया है. भक्ति के नाम पर बच्चे कथा का आयोजन करने पर उसे ट्रोल किया जा रहा है.
इन दिनों अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे लग्जरी कार से नीचे उतरते और फूलों से स्वागत होते दिखाया गया है. उनकी सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी भी साथ-साथ चलती नजर आ रही है. वीडियो में लिखा, 'कथा स्थल पर आगमन' यानी अब छोटी सी उम्र में वह बड़े-बड़े कथावाचकों की तरह खुद भी कथा कार्यक्रम करते नजर आएंगे.
रामनवमी पर हुई थी कथा
वायरल वीडियो में दिखाया गया कि सड़क पोस्टर लगे हुए हैं, जिसमें अभिनव अरोड़ा के कथा कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. कथा का आयोजन 6 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर दिल्ली में हुआ था. कथा प्रभु श्रीराम के बारे में थी. अभिनव ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. कैप्शन में लिखा, 'रामनवमी पर नई दिल्ली में राम जन्मभूमि कथा मेरी अयोध्या मेरे राम' का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस कथा में शामिल हुए.
ट्रोलर्स के निशाने पर अभिनव
अभिनव अरोड़ा का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सबका कहना है कि क्या अभिनव भक्त से कथावाचक बन गए. यूजर्स ने अभिनव के माता-पिता पर गुस्सा जाहिर किया है कि वह बच्चे से कुछ भी करवा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वह अपना ही नहीं सनातन धर्म का मजाक बना रहा है. फेमस होने के लिए धर्म का सहारा लिया जा रहा है. अगर फेमस होना कथा का तरीका है तो फिर कल कोई पादरी भी कथा का ढोंग कर सकता है.
दूसरे ने कहा, अभिनव अब कथा करने लगे? इसने क्या पूरे भागवत का अध्ययन कर लिया होगा? रामचरितमानस को भी पढ़ लिया? अन्य ने लिखा, बच्चा थी, रील बनाता था, भक्ति करता था. सब ठीक था, लेकिन कथावाचक सही नहीं है. अपने धर्म का मजाक मत बनाओ.