उन्नाव में I Love Muhammad को लेकर बवाल! पुलिसकर्मियों पर पथराव, 'सर तन से जुदा' के लगे नारे; पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उन्नाव में I Love Mohammad विवाद को लेकर निकाले गए जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ गया और पुलिस पर पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. इस बवाल के बाद उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने उन्नाव पहुंचकर अफसरों से फीडबैक लिया और स्पष्ट कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

I Love Muhammed Controversy: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के चलते रविवार को बड़ा बवाल खड़ा हो गया. मुस्लिम समुदाय के युवकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे लगाए और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. अचानक बिगड़े हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
पथराव में छह से अधिक लोग घायल हुए, जबकि कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. मौके पर एसपी, एडीएम, एसडीएम और कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई.
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा
सोमवार को इस पूरे घटनाक्रम के बाद उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने उन्नाव का दौरा किया. उन्होंने अफसरों से फीडबैक लिया और कहा कि कानून से खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी. मंत्री ने साफ शब्दों में कहा, “दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ने पहले ही कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.”
अफवाहों से दूर रहें- धर्मपाल सिंह
धर्मपाल सिंह ने आम जनता से अपील की कि वह शांति बनाए रखें और अफवाहों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि माहौल पूरी तरह से सामान्य रखा जाए और किसी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे.
पुलिस ने 6 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की ओर से अब तक 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर भीड़ को भड़काने वालों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उन्होंने दावा किया कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
प्रशासन ने दी चेतावनी
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस बल अब भी संवेदनशील इलाकों में तैनात है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.