क्या हिंदू लड़कियां भी I Love Muhammad के सपोर्ट में, देश में कहां-कहां हो रहा बवाल? जानें अब तक क्या हुआ
कानपुर से हुई जहां पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम युवाओं ने 'I Love Muhammad' लिखे फ्लैक्स लगाए. इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की. इस मामले में अब तक 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद मामला धीरे-धीरे यूपी, एमपी, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र तक इन राज्यों के कई जिलों में फैल गया है

देशभर में इन दिनों 'I Love Muhammad' पोस्टर और बैनर को लेकर गहमागहमी मची हुई है. शुरुआत कानपुर से हुई जहां पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम युवाओं ने 'I Love Muhammad' लिखे फ्लैक्स लगाए. इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की. इस मामले में अब तक 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद मामला धीरे-धीरे यूपी, एमपी, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र तक इन राज्यों के कई जिलों में फैल गया है तो वहीं सोशल मीडिया सर तन से जुदा की लाइन लगी हुई है यह तक कि कुछ हिंदू लड़कियां भी इसके सपोर्ट में उतर गई है. आइए जानते हैं कहा तक पहुंचा ये मामला?
जहां एक ओर लोग इसे पैगंबर के प्रति मोहब्बत और आस्था का प्रतीक बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कानपुर की एफआईआर को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर, उन्नाव, बरेली और लखनऊ समेत कई जिलों में शांतिपूर्ण मार्च, प्रदर्शन और पोस्टर अभियान चलाए गए. इसी के साथ बता दें कि I Love Muhammad मामले में हो रहे फिर को लेकर एक सनातनी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती है मैं एक सनातनी लड़की होकर कहती हूं कि I Love Muhammad जिसको FIR करना है तो कर दो.' जिसके बाद सोशल मीडिया पर उस लड़की की मुस्लिम यूजर्स खूब तारीफ कर कर रहे हैं अब तो हिंदू लड़कियां भी सपोर्ट कर रही है.
उन्नाव: युवाओं का शांतिपूर्ण जुलूस
उन्नाव में कानपुर विवाद का सीधा असर दिखा. सैकड़ों नौजवान ‘I Love Muhammad’ लिखे पोस्टर और बैनर लेकर दादा मियां चौराहे से जुलूस निकालते हुए शहरभर में घूमे. युवाओं ने कहा कि 'हमारा मकसद केवल मोहब्बत जताना है, न कि किसी समाज या धर्म को निशाना बनाना.' पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए और स्थिति शांतिपूर्ण रही.
बरेली: जमात-ए-रज़ा-ए-मुस्तफ़ा का पोस्टर अभियान
कानपुर की एफआईआर के खिलाफ बरेली की दरगाह आला हजरत ने सख्त आपत्ति जताई. इसके बाद जमात-ए-रज़ा-ए-मुस्तफ़ा ने पूरे शहर में 'I Love Muhammad' पोस्टर लगाने का अभियान चलाया. मोइन खान के नेतृत्व में ज़खीरा नाला, बिहारीपुर, शाहमतगंज और करबला रोड जैसे इलाकों में पोस्टर लगाए गए उनका कहना है कि 'हमारा उद्देश्य सिर्फ मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देना है.'
लखनऊ विधानभवन के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन
लखनऊ में महिलाओं ने विधानसभा गेट नंबर 4 पर विरोध प्रदर्शन किया. सभी महिलाएं ‘I Love Muhammad’ लिखी तख्तियां लेकर पहुंचीं और एफआईआर वापस लेने की मांग की. पुलिस और महिलाओं के बीच धक्कामुक्की भी हुई और बाद में उन्हें हिरासत में लेकर इको गार्डन भेजा गया. प्रदर्शन का नेतृत्व शायर मुनव्वर राना की बेटी और समाजवादी पार्टी महिला सभा की उपाध्यक्ष सुमैया राना ने किया.
कानपुर: विवाद की शुरुआत
कानपुर में पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस पर मुस्लिम युवाओं ने ‘I Love Muhammad’ फ्लैक्स लगाए थे. इसी पर दो युवकों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई. यहीं से यह विवाद शुरू हुआ जो अब कई राज्यों तक फैल चुका है. हर जिले में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है. पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च कर स्थिति पर नजर रखी और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. फिलहाल कहीं भी बड़ा तनाव नहीं हुआ, लेकिन माहौल संवेदनशील बना हुआ है.