Begin typing your search...

'सब कुछ उसके नाम फिर भी लगाती...', 18 साल में 25 बार भागी पत्नी तो न्याय के लिए SP ऑफिस पहुंचा शख्‍स

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक (SP) ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है. पति ने पुलिस को बताया कि मेरी बीवी 18 साल में 25 बार घर से भाग चुकी है जिसके बाद पुलिस भी हैरान हो गए हैं तो आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.

सब कुछ उसके नाम फिर भी लगाती..., 18 साल में 25 बार भागी पत्नी तो न्याय के लिए SP ऑफिस पहुंचा शख्‍स
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 28 Dec 2024 3:59 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक (SP) ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है. पति का कहना है कि उनकी पत्नी ने उनका जीवन मुश्किलों से भर दिया है. पति ने बताया कि उनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं, लेकिन इस दौरान पत्नी 25 बार घर छोड़कर भाग चुकी है. पत्नी ने पति के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करवाई हैं और दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज करवा चुकी है. इन सभी परेशानियों से तंग आकर पति ने SP ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए.

'छोटी- छोटी बात पर घर से भाग जाती है'

यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले थाना किला का बताया जा रहा है. जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने कहा कि वह टैक्सी चलाता है और करीब 18 साल पहले यानी रूबी खान से उसका निगाह हुआ था. उसके तीन बच्चे हैं और तीनों उसी के साथ रहते हैं. अफसर ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही रूबी ने घर छोड़कर जाना शुरू कर दिया था और छोटी-छोटी बात कर घर चली जाती थी.

पति ने पुलिस को बताया बीवी के 25 बार भागने की कहानी?

पति ने पुलिस को बताया कि साल 2019 में उसकी पत्नी घर से चली गई थी तब पुलिस की सहायता उसे राजस्थान वापिस घर लाया गया. इसके बाद वह बेटी को लेकर नोएडा चली गई. इसके बाद साल 2023 में बेटी ने फोन करके बताया कि मां ने घर से निकाल दिया है. जिसके बाद वह नोएडा से घर ले आया. पति ने आगे बताया कि मेरे खिलाफ दहेद मुकदमा का केस दर्ज कराया है जो कि सब कुछ उसके ही नाम पर है.

पत्नी ने बर्बाद कर दी उसकी जिन्दगी

अफसर अली ने बताया कि पत्नी की सोच को समझ पाना मुश्किल है. उसके बार-बार घर से भागने वजह से वो पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. उसे यहां-वहां ढूंढने के चक्कर में वो बच्चों पर भी ध्यान नहीं दे पाता है. उसने कहा कि उसकी सास भी पति से अलग रहती है, पत्नी की बहन ने ख़ुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की. एक भाई छह शादियां कर चुका है और दूसरे भाई की दिमागी हालत इतनी ख़राब है कि वो सड़कों पर घूमता रहता है.

UP NEWS
अगला लेख