Begin typing your search...

यूपी में 14 साल की लड़की के साथ पिता, चाचा व दादा ने किया रेप, 2 माह की हुई गर्भवती

जब पीड़िता बिधूना थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई तब पूरा मामला सुनकर पुलिस भी आवक रह गई. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता किसान हैं और उसके दादा और चाचा बकरियां चराते हैं. करीब एक साल से उसके दादा खेत में दुष्कर्म कर रहे थे. विरोध करने पर तीनों जान से मारने की धमकी देते थे.

यूपी में 14 साल की लड़की के साथ पिता, चाचा व दादा ने किया रेप, 2 माह की हुई गर्भवती
X
( Image Source:  Meta AI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 9 Nov 2025 3:19 PM IST

औरैया (यूपी) में बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ पिता, चाचा और दादा ने दरिंदगी की. लड़की जब 2 माह की गर्भवती निकली तब मामले का खुलासा हुआ. उसने जब चाची को इसकी जानकारी दी तो उसने भी षड़यंत्र रच दिया. जब कहीं कोई चारा नहीं चला तब लड़की मौसी के पास पहुंची और पूरी बात बताई. पुलिस ने 60 वर्षीय दादा, 40 वर्षीय पिता और 35 वर्षीय चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.

जब पीड़िता बिधूना थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई तब पूरा मामला सुनकर पुलिस भी आवक रह गई. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता किसान हैं और उसके दादा और चाचा बकरियां चराते हैं. करीब एक साल से उसके दादा खेत में दुष्कर्म कर रहे थे. इसके अलावा लड़की के पिता और चाचा कमरे में अकेला पाकर दुष्कर्म करते थे. विरोध करने पर तीनों जान से मारने की धमकी देते थे.

मां को भी करते थे परेशान

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके तीनों आरोपी उसकी मां को बहुत परेशान करते थे जिसके चलते उसकी मां घर से चली गई थी. उसके माता-पिता का करीब 10-12 साल पहले झगड़ा हो गया था. तब वह अपनी मां के साथ दिल्ली चली गई थी. करीब चार पहले उसके पिता व चाचा दिल्ली गए थे, वहां से उसे गांव लेकर आ गए. करीब डेढ़ महीने पहले उसकी मौत हो गई है.

हत्या की रचने लगे साजिश

जब किशोरी को पता चला कि वह गर्भवती हो गई तो उसने ये बात अपनी दादी और चाची को बताई. जानकारी मिलने के बाद चाची ने भी उसके साथ षड़यंत्र रच दिया. सभी आरोपी उसकी हत्या की साजिश रचने लगे. वह हिम्मत जुटाकर दिबियापुर स्थित अपनी मौसी के घर पहुंची और उन्हें पूरी कहानी बताई.

पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज

पूरी कहानी सुनने के बाद मौसी नाबालिग के साथ थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने दादा, पिता और चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, 2 माह की गर्भवती होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है. अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

crime
अगला लेख