Begin typing your search...

रसोई में खाना नहीं रील बना रही थी पत्नी, पति ने टोका तो महिला ने कर ली आत्महत्या

सोशल मीडिया जो आज के समय में लोगों के लिए अडिक्शन बन गया है जिसकी लत छुटे नहीं छूट रही है. ऐसा ही एक मामला आया है यूपी से जहां पति ने अपनी पत्नी को रील बनाने से रोका तो 20 वर्षीय पत्नी ने रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली.

रसोई में खाना नहीं रील बना रही थी पत्नी, पति ने टोका तो महिला ने कर ली आत्महत्या
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Dec 2024 11:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गुरुवार को इंस्टाग्राम रील्स बनाने की कथित लत को लेकर एक 20 साल की महिला ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक पति पत्नी के बीच अक्सर इंस्टाग्राम रील को लेकर बहस होती थी.

मामले की जांच कर रहे अधिकारीयों ने बताया कि ज़ुलेखा नाम की महिला कथित तौर पर कुलपहाड़ क्षेत्र के लाडपुर गांव में अपने पति शफीक के घर से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर महोबा-खजुराहो रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के सामने कूद गई.

अक्सर होती थी बहस

शुक्रवार की सुबह जुलेखा का शव पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद किया. कोतवाली शहर पुलिस थाना प्रभारी अर्जुन सिंह के अनुसार, घटना की प्रारंभिक जांच से पता चला कि शफीक और जुलेखा ने सात महीने पहले शादी की थी. हालांकि, दंपति में अक्सर बहस और लड़ाई होती थी क्योंकि शफीक को यह पसंद नहीं था कि उसकी पत्नी लगातार इंस्टाग्राम से चिपकी रहे, जहां वह रील बनाती और अपलोड करती थी.

रेलवे ट्रैक पर मिला शव

शफीक के मुताबिक, गुरुवार शाम को उनके बीच बहस छिड़ गई जब उसने देखा कि जुलेखा रात का खाना बनाने के बजाय रसोई में वीडियो शूट कर रही है. यह देखने के बाद शफीक ने उससे रील बनाना बंद करने के लिए कहा. लेकिन वह नहीं मानी और परेशान हो गई. बाद में, पति सोने चला गया और जब वह अचानक उठा तो उसने पत्नी को गायब पाया. इसके बाद उसने पत्नी ज़ुलेखा को हर जगह ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली और पुलिस में संपर्क किया जिसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस ने कहा कि ऐसा संदेह है कि जुलेखा की मौत आत्महत्या से हुई है. सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच चल रही है.

UP NEWS
अगला लेख