Begin typing your search...

मर्डर केस में तंत्र-मंत्र की कहानी निकली झूठ, स्कूल से छुट्टी के लिए की थी हत्या, कृतार्थ का दोस्त निकला आरोपी

हाथरस में स्कूल में पढ़ने वाले कृतार्थ कुशवाह मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में है. इस मामले में गिरफ्तार 5 लोगों को पुलिस ने 5 आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है. पुलिस द्वारा बताई गई तंत्र-मंत्र के जरिए बलि देनी वाली कहानी झूठ निकली और इस मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस ने 8वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र को आरोपी बनाया है.

मर्डर केस में तंत्र-मंत्र की कहानी निकली झूठ, स्कूल से छुट्टी के लिए की थी हत्या, कृतार्थ का दोस्त निकला आरोपी
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 27 Dec 2024 1:19 PM

उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक स्कूल में एक छात्र कृतार्थ कुशवाहा की हत्या हुई थी. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को जेल भी भेज दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में एक बार फिर से खुलासा किया की कृतार्थ की हत्या उसी के स्कल में पढ़ने वाले 13 साल के बच्चे ने थी जो उसी स्कूल में पढ़ता था.

11 साल का कृतार्थ हाथरस के डीएल पब्लिक स्कूल रसगवां में 2वीं कक्षा का छात्र था. इस स्कूल में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. कृतार्थ की हत्या 22 सितंबर 2024 की रात को हॉस्टल के हॉल में गला घोंटकर की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर समेत 5 लोगों को जेल भेजा था. लेकिन अब नया मोड़ सामने आया है. पुलिस का कहना है कि छात्र की मौत उसी के स्कूल में पढ़ने वाले 8 कक्षा के छात्र ने की थी.

तंत्र-मंत्र के आधार पर की गई थी हत्या?

शुरुआती जांच में इस मालमे में तंत्र-मंत्र के लिए बच्चे की हत्या की जानकारी सामने आई थी. लेकिन एक बार फिर से इस मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी छात्र का स्कूल में मन नहीं लगता था. इस कारण वह स्कूल से छुट्टी लेना चाहता था. उसने कई बार स्कूल में इस बात को पूछा कि यदि कोई मर जाएगा तो क्या छुट्टी हो जाएगी? स्कूल से छुट्टी लेने के लिए उसने 22 सितंबर की रात को गमछे से गला दबाकर कृतार्थ की हत्या की.

बताया गया कि आरोपी छात्र ने एक वीडियो भी देखी थी. उस वीडियो में उसने देखा था कि अगर स्कूल में किसी की मौत हो जाए तो छुट्टी मिल जाती है. इसलिए उसने कृतार्थ की हत्या की प्लानिंग की और उसकी हत्या की.

गिरफ्तार हुए लोगों को मिली जमानत

वहीं इस हत्या मामले में पुलिस ने जिन पांच लोगों को हिरासत में लिया था. उन्हें मर्डर के आरोप से क्लीन चिट दे दी गई है. लेकिन उनकी जमानत नहीं हुई.दरअसल उन्होंने अपनी कार में सबूत मिटाने का प्रयास किया था. इसपर वकीलों ने कहा कि मेरे मुवक्किल को सेक्शन 239A और 239 के तहत क्लीन चिट दे दी गई है. लेकिन पुलिस कस्टडी से रिहाई नहीं मिली क्योंकी बिना इजाजत के स्कूल चला रहे थे. हाथरस बीएसए ने भी इस में मुकदमा दर्ज कराया था.

परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल

मामले में नया मोड़ आने से और चार्जशीट बदलने पर पीड़ित कृतार्थ के परिजनों ने पुलिस पर शक जताया है. दिल्ली में कृतार्थ के पिता कृष्ण कुशवाह ने पुलिस के इस नए एंगल पर कहा कि अदालत में दायर हुई नई चार्जशीट गलत है. उन्होंने कहा मेरे बेटे का शव बघेल की कार में मिला था. उसे और अन्य लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया था. लेकिन अचानक अब दोष एक बच्चे पर लगाया जा रहा है. कैसे? हम चुप नहीं बैठेंगे और हम इसके लिए हाई कोर्ट और अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे.

UP NEWS
अगला लेख