Begin typing your search...

गूगल मैप से जरा संभलकर! अधूरे हाईवे पर दिखाया रास्ता, फिर टीले से टकराई कार

गूगल मैप, जो आमतौर पर हमारी यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाता है, इन दिनों कई हैरान करने वाली घटनाओं के कारण चर्चा में है. इस बीच एक उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक खबर सामने आ रही जिसमें गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखाया और कार सवार लोगों को निर्माणाधीन हाइवे पर भेज दिया. जिस वजह से कार मिट्टी के टीले से टकरा गई और कार चालक बुरी तरह चोटिल हो गए.

गूगल मैप से जरा संभलकर! अधूरे हाईवे पर दिखाया रास्ता, फिर टीले से टकराई कार
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 28 Dec 2024 1:04 PM IST

गूगल मैप, जो आमतौर पर हमारी यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाता है, इन दिनों कई हैरान करने वाली घटनाओं के कारण चर्चा में है. गूगल मैप के जरिए लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए इसका उपयोग करते हैं, लेकिन हाल ही में आई घटनाओं ने इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल ही में देश के तीन राज्यों में गूगल मैप की गलत दिशाओं के कारण गंभीर हादसे हुए.

एक घटना में तीन लोगों ने गूगल मैप की गाइडेंस का पालन करते हुए खतरनाक रास्ते पर गाड़ी चलाई, जिससे उनकी जान चली . एक अन्य मामले में, कुछ लोग गूगल मैप के बताए शॉर्टकट पर भरोसा कर जंगल में चले गए. वहां पहुंचने के बाद वे रास्ता भटक गए और कई घंटों तक जंगल में फंसे रहे. इस बीच एक उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक खबर सामने आ रही जिसमें गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखाया और कार सवार लोगों को निर्माणाधीन हाइवे पर भेज दिया. जिस वजह से कार मिट्टी के टीले से टकरा गई और कार चालक बुरी तरह चोटिल हो गए.

बरेली-मथुरा हाईवे पर कार हुई हादसे का शिकार

बीते दिन शुक्रवार की रात को एक कार मैप के कारण एक हादसा हो गया. इसमें सवाल दो लोग घायल हो गए. बरेली के विमलेश श्रीवास्तव और कुशल कुमार कार से मथुरा जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया. कार सवार लोगों को सर्विस रोड से हाथरस की तरफ जाना था, लेकिन मैप ने उन्हें हाईवे पर चढ़ा दिया. हाथरस जंक्शन क्षेत्र में रोड ब्लाक के रिफ्लेक्टिंग बोर्ड न होने के कारण उनकी कार मिट्टी के ढेर से टकरा गई. इससे कार सवार दोनों लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार लोगों को सकुशल बाहर निकल लिया. पूरा मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र का है.

हाथरस जिले की सीमा में सिकंदराराऊ से मथुरा को आते हुए बरेली-मथुरा हाईवे पर रास्ते से पहले फ्लाईओवर के पास एक छोटा सा बोर्ड लगा है. इसमें लिखा है कि हाईवे बंद है. लेकिन हाईवे की सर्विस लेन खुली होने के कारण वाहन आ जा रहे हैं. उसके बाद ये वाहन बिना किसी अवरोध के दो फ्लाईओवर पार करके हाईवे पर आ जाते हैं.

UP NEWS
अगला लेख