Begin typing your search...

प्रोफेसर मारते थे ताना... शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने बयां किया था दर्द, क्या डायरी से खुलेगा आत्महत्या का राज?

Sharda University Suicide Case: शारदा यूनिवर्सिटी में 21 वर्षीय मेडिकल छात्रा ज्योति ने आत्महत्या कर ली थी. अब पुलिस को इसकी एक डायरी मिली है. ज्योति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, अगर मेरी मौत हो जाती है तो पीसीपी और डेंटल मटेरियल के टीचर जिम्मेदार होंगे. पुलिस ने दो प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है.

प्रोफेसर मारते थे ताना... शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने बयां किया था दर्द, क्या डायरी से खुलेगा आत्महत्या का राज?
X
( Image Source:  @divya_gandotra, canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 20 July 2025 12:37 PM

Sharda University Suicide Case: यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में 21 वर्षीय मेडिकल छात्रा ज्योति ने आत्महत्या कर ली. इस घटना ने सभी को चौंका दिया. कॉलेज के बाकी स्टूडेंट्स में हड़कंप मच गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही और उन्हें एक डायरी मिली है. ज्योति के दोस्तों का कहना है कि उसने टॉर्चर होकर मौत को गले लगाया.

पुलिस ने डायरी में पढ़ा कि ज्योति का एक प्रोफेसर उसे लंबे समय से डांटता था. उसे काफी परेशान किया जाता था. यहां तक की लंबे बालों को लेकर भी टोका और कहा कि इन्हें कटवाओ. वह तानों से काफी परेशान हो गई थी. शायद इसी कारण आत्महत्या कर ली. अब पुलिस डायरी में लिखी बात के आधार पर पूछताछ कर रही है.

दोस्तों ने खोले राज

ज्योति के दोस्तों ने पुलिस को अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर ज्योति को हमेशा ताने मारते थे. इतना कोई कैसे परेशान कर सकता है. पुलिस ने नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस मामले में डीन समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं 2 प्रोफेसर को अरेस्ट भी किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ज्योति के पिता का बयान

जानकारी के अनुसार, ज्योति गुरुग्रान की रहने वाली थी. बेटी की आत्महत्या की खबर सुनकर पिता रमेश जांगड़ मौके पर पहुंचे और डीन से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी ने यूनिवर्सिटी फैकल्टी की ओर से टॉचर्र करने की शिकायत की थी. मैं ज्योति के कहने पर सोमवार को यहां आया था. डीन और एचओडी ने आश्वासन दिया था कि ज्योति के साथ दोबारा ऐसी हरकत नहीं होगी. इसके बाद भी मेरी बेटी को परेशान किया गया. आखिरकार मेरी बेटी ने तंग आकर सुसाइड क लिया.

ज्योति का सुसाइड नोट

ज्योति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, अगर मेरी मौत हो जाती है तो पीसीपी और डेंटल मटेरियल के टीचर जिम्मेदार होंगे. मेरी मौत के लिए महेंद्र सर और सैरी मैम जिम्मेदार हैं. मैं चाहती हूं कि वे सलाखों के पीछे जाएं. दोनों ने मुझे मानसिक रूप से परेशान किया. उन्होंने मेरी इंसल्ट की.

उसने आगे लिखा कि मैं उनके वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं. मैं चाहती हूं कि उन्हें भी इसी तरह का सामना करना पड़े. मैं माफी चाहती हूं. मैं अब इस तरह नहीं जी सकती. इस घटना के सामने आने के बाद कैंपस में छात्रों ने काफी हंगामा किया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

UP NEWScrime
अगला लेख