Begin typing your search...

कौन हैं योगेंद्र सिंह राणा? दो बच्चों के पिता होने के बाद भी सपा सांसद इकरा हसन से करना चाहते हैं निकाह

Who is Yogendra Singh Rana: करणी सेना केने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा सपा की इकरा हसन ने शादी करने की इच्छा जताई. उन्होंने सोन ङीशल मीडिया पर इस संबंध में बयान भी दिया है. हालांकि विवाद के बाद उन्होंने अपनी पोस्ट हटा ली. योगेंद्र राणा ने कहा कि उन्हें धमकी भरे कॉल भी मिल चुके हैं.

कौन हैं योगेंद्र सिंह राणा? दो बच्चों के पिता होने के बाद भी सपा सांसद इकरा हसन से करना चाहते हैं निकाह
X
( Image Source:  @Career247Offici, @ChiragRathi28 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 20 July 2025 11:54 AM

Who is Yogendra Singh Rana: यूपी में राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे पर दिए बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों समाजवादी पार्टी सुर्खियों में है. करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने सपा सांसद इकरा हसन पर ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है.

योगेंद्र सिंह राणा ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वे इकरा हसन से निकाह करना चाहते हैं. इसके लिए अपनी पत्नी से भी इजाजत ले ली है. उन्होंने कहा कि इकरा कुंवारी है मैं भी कोई कम नहीं हूं. मेरे पास संपत्ति भी ठीक-ठाक है. मैं नमाज पढ़कर भी दिखा दूंगा, लेकिन शर्त है कि ओवैसी और उनके भाई मुझे जीजा कहें.

योगेंद्र सिंह राणा कौन हैं?

ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा वर्तमान में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सक्रिय हैं. वह निवाड़खास गांव के रहने वाले हैं. हिंदू कॉलेज से बीए और न्यू सैनिक ऑफ लॉ कॉलेज से एलएलबी की है. उनकी पत्नी भी टीचर हैं, जिन्होंने एमए और बीएड किया है. नेता राणा के दो बेटे भी हैं.

राणा का बयान

राणा ने कहा कि इकरा हसन को लेकर जो भी मैंने कहा है, वो सोच-समझकर कहा है. इससे एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे. चाहे इसके लिए जेल जाना पड़े या फांसी, मुझे सब मंजूरी है. मैं किसी ने डरता नहीं हूं. हालांकि विवाद के बाद उन्होंने अपनी पोस्ट हटा ली. उन्होंने कहा कि मैं RSS से जुड़ा रहा हूं और हर शाम को शिवाजी शाखा लगाता हूं,. मैं बाला साहेब ठाकरे, अशोक सिंघल, उमा भारती और योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु मानता हूं.

कई दिनों से मिल रही धमकी

योगेंद्र राणा ने कहा कि उन्हें धमकी भरे कॉल भी मिल चुके हैं. तीन कॉल एक युवक ने और एक महिला ने किए हैं. उन्होंने धमकी के बाद पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पूर्व सांसद एस.टी. हसन ने इसे मुस्लिम समाज और एक महिला सांसद का अपमान बताया और कहा कि इस तरह की टिप्पणी हिंदू-मुस्लिम तनाव को भड़का सकती है. उन्होंने योगेंद्र राणा की गिरफ्तारी की मांग की और कार्रवाई की अपील की. योगेंद्र राणा को कन्हैया जैसी मौत जैसी मौत की धमकियां मिलीं जिसका मतलब था कि उन्हें भी किसी व्यक्ति की तरह मार दिया जाएगा.

UP NEWS
अगला लेख