Begin typing your search...

प्रेम जाल और ब्रेनवॉश का गंदा खेल... UP में बढ़ रहा अवैध धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा के बाद आगरा में गिरोह का भंडाफोड़

Conversion Case: यूपी में छांगुर बाबा केस के बाद आगरा से एक और धर्मांतरण गैंग का खुलासा हुआ है. आरोपी लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर उनका अवैध धर्मांतरण करवाते हैं. इसके लिए स्पेशल युवाओं की टीम रखी गई है. एक टीम धर्म परिवर्तन के लिए डॉक्यूमेंट्स की व्यवस्था देखती थी.

प्रेम जाल और ब्रेनवॉश का गंदा खेल... UP में बढ़ रहा अवैध धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा के बाद आगरा में गिरोह का भंडाफोड़
X
( Image Source:  canava )

Conversion Case: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर वाले छांगुर बाबा का धर्मांतरण केस हर दिन नया मोड़ ले रहा है. बाबा के साथ बाकी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. लोग हिंदू लड़कियों और महिलाओं को पैसों का लालच देकर और आर्थिक मदद के नाम पर इस्लाम कबूल करवाते थे. जाति के हिसाब से धर्म बदलने के लिए पैसे दिए जाते थे.

छांगुर बाबा की तरह अब आगरा से एक और धर्मांतरण गैंग का खुलासा हुआ है. यह गिरोह छांगुर बाबा से भी दस कदम आगे निकला. आरोपी ब्रेनवॉश करके मासूम लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. इसके लिए एक बड़ी सी टीम भी बनाई हुई है. इस तरह के मामले सामने आने से हिंदू समुदाय गुस्से में है.

आगरा में अवैध धर्मांतरण

इस टीम के सभी सदस्यों को अलग-अलग काम सौंपे गए थे, जिससे हिंदूओं को इस्लाम कबूल करवाया जा सके. बहुत ही स्मार्ट तरीके से पूरे खेल रचा जाता था. पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक ने बताया कि गिरोह को फंड भी मिलता था. विदेशी फंडिंग से एजेंट व बाकी के कामों तक पहुंचने, सदस्यों की सुरक्षा घर दिलाने, कानूनी राय, नए फोन और सिम समेत अन्य खर्चों का मैनेज किए जाते हैं.

लड़कियों के लिए अलग टीम

आरोपी लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर उनका अवैध धर्मांतरण करवाते हैं. इसके लिए स्पेशल युवाओं की टीम रखी गई है. एक टीम धर्म परिवर्तन के लिए डॉक्यूमेंट्स की व्यवस्था देखती थी. हर काम के लिए अलग-अलग टीम थी. इसमें लड़के व लड़कियां दोनों ही शामिल थे. अगर किसी कोई धर्म बदलने से मना करता था तो उनका ब्रेनवॉश कर दिया जाता था.

दो बहनों का रेस्क्यू

पुलिस ने कोलकाता से दो बहनों का रेस्क्यू किया है, जिनका अवैध और खतरनाक तरीके से धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली जांच शुरू हुई और पीड़िताओं को बचाया गया. दोनों बहनें आगरा गिरोह के संपर्क में आकर अपना घर छोड़कर भाग गई थीं.

दोनों का धर्मांतरण करा दिया गया था. आगरा पुलिस को पता चला कि दोनों कोलकाता में हैं, फिर राज्य पुलिस की मदद से बहनों का बाहर निकाला गया. पुलिस ने पीड़िताओं के साथ चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. अब इस मामले की आगे की जांच की जा रही है.

crimeUP NEWS
अगला लेख