Begin typing your search...

पिछले 20 सालों से बीमार हैं प्रेमानंद महाराज, जानें क्यों नहीं लेते किसी और से किडनी

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब है, इससे बार-बार उनकी तबीयत खराब हो जाती है. वह कहते हैं कि जब तक श्रीजी (राधा) चाहेंगी, उनकी सांसें चलती रहेंगी. इसलिए हम किडनी ट्रांसप्लांट नहीं करवाएंगे, जो राधा रानी चाहेंगी वो होगा. सोशल मीडिया पर भक्त उनकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

पिछले 20 सालों से बीमार हैं प्रेमानंद महाराज, जानें क्यों नहीं लेते किसी और से किडनी
X
( Image Source:  @Ranjitmishraaa )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 13 Oct 2025 1:06 PM IST

Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी ने काम करना बंद कर दिया है. उनका रोजाना डायलिसिस किया जा रहा है. दूर-दूर से भक्त महाराज के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. हर धर्म के लोग प्रेमानंद के लिए अपना प्यार लूटा रहे हैं. हाल ही में साउदी के मदीना से एक मुस्लिम युवक का वीडियो भी सामने आया. जिसमें वह दुआ करते दिखा.

प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. हर किसी के मन में एक ही सवाल आता है कि वो किडनी ट्रांसप्लांट क्यों नहीं करवा लेते? संत का दावा है कि वह पिछले 18-20 साल से इस समस्या को झेल रहे हैं.

किडनी ट्रांसप्लांट न करवाने की वजह

प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब है, इससे बार-बार उनकी तबीयत खराब हो जाती है. इससे देखते कई भक्तों ने उन्हें अपनी किडनी देने की बात कही, लेकिन वह मना कर देते हैं. बता दें कि प्रेमानंद महाराज ने अपनी दोनों किडनियों को राधा और कृष्ण का नाम दिया है. वह कहते हैं कि जब तक श्रीजी (राधा) चाहेंगी, उनकी सांसें चलती रहेंगी. इसलिए हम किडनी ट्रांसप्लांट नहीं करवाएंगे, जो राधा रानी चाहेंगी वो होगा.

शख्स ने दी किडनी देनी की बात

यूपी के लखीमपुर खीरी के निवासी सीनियर पत्रकार और समाजसेवी रमेश चंद्र शुक्ला ने प्रेमानंद महाराज को अपनी एक किडनी देने की बात की. चंद्र शुक्ला सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने गुरु की सेवा में अपनी किडनी देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि प्रेमानंद जी महाराज केवल एक संत ही नहीं, बल्कि समाज के सच्चे मार्गदर्शक और विचारक हैं. वह समाज में नया बदलाव ला रहे हैं.

राज कुंद्र भी भी की थी किडनी देने की बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा हाल ही में वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. दौरान उन्हें अपनी एक किडनी दान करने का प्रस्ताव दिया. महाराज जी ने इस प्रस्ताव को विनम्रता से अस्वीकार कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे कई लोगों ने इसे एक भावनात्मक और निस्वार्थ कदम माना.

पद यात्रा फिर शुरू

मथुरा के राधा केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज का इलाज चल रहा है, जहां उनका नियमित डायलिसिस हो रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी किडनी फेल होने के कारण उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव आता रहता है. हालांकि भक्तों के अनुसार, महाराज जी की सेहत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वे सीमित रूप से दर्शन दे रहे हैं और एकांतिक वार्तालाप कर रहे हैं.

12 अक्टूबर को प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा फिर से शुरू हुई, जिससे भक्तों में उत्साह का माहौल है. यह यात्रा पहले कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई थी. मथुरा पुलिस ने भी स्पष्ट किया है कि महाराज जी की सेहत के बारे में फैल रही अफवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

UP NEWSप्रेमानंद महाराज
अगला लेख