मदीना में की जा रही प्रेमानंद महाराज के जल्द ठीक होने की दुआ! मुस्लिम युवक का VIDEO हो रहा वायरल
Premanand ji Maharaj: मथुरा के प्रेमानंद महाराज इन दिनों बीमार चल रहे हैं. उनके चाहने वाले भक्त लगातार भगवान से यह दुआ कर रहे हैं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं. इसी बीच, सऊदी अरब से एक मुस्लिम युवक ने भी उनके स्वास्थ्य की कामना की है, और उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Premanand ji Maharaj: मथुरा के प्रसिद्ध स्वामी प्रेमानंद महाराज की इन दिनों तबीयत ठीक नहीं है. कई दिनों से वह अपनी पदयात्रा भी नहीं निकाल पा रहे हैं. देश भर से लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने प्रेमानंद महाराज की सलामती के लिए दुआ मांगी है.
सऊदी अरब से एक मुस्लिम युवक ने भी उनके स्वास्थ्य की कामना की है. मदीना शहर से सुफियान इलाहाबादी ने प्रयागराज की ओर से गुरु जी के स्वास्थ्य के लिए दुआ की. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सब कह रहे हैं कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता.
मदीना का वायरल वीडियो
मदीना के 1 मिनट 20 सेकंड के वीडियो में वे मक्का-मदीना से रुककर प्रार्थना करते दिखते हैं कि महाराज जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं. स्वामी प्रेमानंद महाराज एक ऐसे संत हैं, जिनकी भक्ति में हर धर्म के लोग उनके स्वस्थ रहने की प्रार्थना कर रहे हैं.
बता दें कि प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी काम न करने की वजह से उनका रोज डायलिसिस किया जा रहा था. इन सबके बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि संत का स्वास्थ्य काफी हद तक सही हो गया है. ये वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट bhajanmarg_official पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में संत पहले की तरह ठहाके मारते हुए हंसते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि देश भर से लोग उनसे मिलने आ रहे हैं.
अब कैसी है महाराज की तबीयत?
प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों का कहना है कि महाराज की हालत अभी स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वह अभी राधा केली कुंज आश्रम में ही रह रहे हैं. रोजाना उनका डायलिसिस हो रहा है. उन्होंने 4 अक्टूबर को अपनी पदयात्रा रोक दी थी.
आश्रम के बाहर भक्तों की भीड़
प्रेमानंद महाराज से मिलने और उनका सेहत के बारे में जानने के लिए भारी संख्या में भक्त आश्रम पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु भजन-कीर्तन कर रहे हैं राधा रानी से प्रार्थना कर रहे हैं कि महाराज जी को ठीक कर दें. उनका कहना है कि महाराज ने युवाओं को भक्ति से जोड़ा है. वह कलयुग में समाज को सही दिशा में ले जा रहे हैं.