Begin typing your search...

मिनी स्कर्ट और कटी-फटी जींस के साथ NO Entery! बांके बिहारी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं के लिए लगे पोस्टर

बांके बिहारी मंदिर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लिखा गया है कि महिला और पुरुष श्रद्धालुओं से मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर न आने की अपील की है. मंदिर के गेट नंबर 3 की तरफ जाने पर यह बैनर लगा हुआ है. यह पोस्टर बांके बिहारी जी महाराज प्रबंधन की ओर से लगाया गया है.

मिनी स्कर्ट और कटी-फटी जींस के साथ NO Entery! बांके बिहारी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं के लिए लगे पोस्टर
X

Banke Bihari Temple : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं. अब मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बड़ा आदेश जारी किया गया है. प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि वो मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में आए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांके बिहारी मंदिर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लिखा गया है कि महिला और पुरुष श्रद्धालुओं से मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर न आने की अपील की है. मंदिर के गेट नंबर 3 की तरफ जाने पर यह बैनर लगा हुआ है.

श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड

मंदिर के बाहर ड्रेस कोड को लेकर यह पोस्टर बांके बिहारी जी महाराज प्रबंधन की ओर से लगाया गया है. बैनर में लिखा है कि सभी महिला और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं. छोटे कपड़े, हॉफ पेंट बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस, चमड़े की बैल्ट एवं अमर्यादित कपड़े पहनकर न आएं. मंदिर प्रबंधन ने सभी से पालन करने की अपील की है.

क्यों लगाया गया बैनर?

मंदिर प्रशासन के मुताबिक, यह बैनर मंदिर की मर्यादा बनाए रखने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया है. इस संबंध में मंदिर के प्रबंधन मुनिश कुमार ने बताया कि कोई भी भक्त जब मंदिर में आता है तो वह धर्म स्थल पर आता है. यह पर्यटन स्थल नहीं है. इसलिए जब आप धार्मिक जगह पर हैं तो कपड़े भी उसी के अनुरूप पहनने चाहिए. बता दें कि मंदिर में नए साल से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है.

अन्य मंदिर में भी लगे पोस्टर

वृंदावन धाम और ब्रज धाम के सभी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से ऐसी ही अपील की गई है. इन मंदिरों में राधा दामोदर मंदिर, बरसाना के राधा रानी मंदिर में भी बैनर लगाए गए हैं. लेकिन फिर भी लोग इस अपील को नजर अंदाज कर रहे हैं. लोग मनमाने कपड़े पहनकर मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं. बता दें कि हाल में देश भर के कई मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा अमर्यादित कपड़े पहन के जाने के वीडियो सामने आए. जो कि आस्था और धार्मिक नजरिए से ठीक नहीं माने जाते. इसलिए बहुत से मंदिर में लोगों के लिए ड्रेस कोड जारी किया जा रहा है.

अगला लेख