Begin typing your search...

सावधान! नोएडा-यमुना एक्सप्रेसवे पर अब संभलकर, नई स्पीड लिमिट के साथ जुर्माना भी

Noida and Yamuna Expressways: नई स्पीड लिमिट सर्दियों की सुबह में कोहरे के कारण दुर्घटनाओं के बढ़ते जोखिम के कारण लागू की गई हैं. विजिबिलिटी के कम होने और ठंड के मौसम की वजह से सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं.

सावधान! नोएडा-यमुना एक्सप्रेसवे पर अब संभलकर, नई स्पीड लिमिट के साथ जुर्माना भी
X
Noida and Yamuna Expressways
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 15 Dec 2024 9:37 PM IST

Noida and Yamuna Expressways: ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर आज से हल्के और भारी वाहनों की स्पीड लिमिट कम कर दी जाएगी. सर्दियों के महीनों में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है. नई लिमिट कोहरे और फिसलन भरी सड़कों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए तय किया गया है.

नई स्पीड लिमिट रविवार मध्यरात्रि 12 बजे से लागू होगी और 15 फरवरी तक लागू रहेगी. एक्सप्रेसवे पर नई अधिकतम गति सीमा के बारे में जानकारी देने वाले बोर्ड लगाए गए हैं, साथ ही टोल बूथों पर लगी स्क्रीन पर भी इसकी जानकारी दी गई है. वहीं YEIDA ने ड्राइवरों से कोहरे के दौरान सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील की है. वाईईआईडीए ने एक्सप्रेसवे संचालक से कहा कि वह खराब हो चुके रिफ्लेक्टिव टेप को बदले क्योंकि इससे कोहरे में दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर फॉग लाइट लगाए.

स्पीड लिमिट में बदलाव के कारण

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहरे वाली सर्दियों की सुबह के दौरान दुर्घटनाओं के बढ़ते जोखिम के कारण नई स्पीड लिमिट लागू की गई हैं. कोहरे वाली सुबह के दौरान धीमी गति से गाड़ी चलाना जरूरी है. विजिबिलिटी के कम होने और ठंड के मौसम की वजह से सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं.

नई स्पीड लिमिट

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे

  • हल्के वाहनों के लिए 100 किमी/घंटा से 75 किमी/घंटा तक
  • भारी वाहनों के लिए 60 किमी/घंटा से 50 किमी/घंटा तक

यमुना एक्सप्रेसवे

  • हल्के वाहनों के लिए 100 किमी/घंटा से 75 किमी/घंटा तक
  • भारी वाहनों के लिए 80 किमी/घंटा से 60 किमी/घंटा तक

जुर्माना

  • हल्के वाहनों के लिए जुर्माना 2,000 रुपये होगा
  • भारी वाहनों के लिए जुर्माना 4,000 रुपये होगा

दोनों एक्सप्रेसवे पर वर्तमान स्पीड लिमिट-

वर्तमान में नोएडा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहन 100 किमी/घंटा और भारी वाहन 60 किमी/घंटा की गति से चल सकते हैं. यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 100 किमी/घंटा और भारी वाहनों के लिए 80 किमी/घंटा है.

अगला लेख