Begin typing your search...

कौन था शूटर सोनू मटका? दिल्ली में चाचा-भतीजे का हत्यारा, एनकाउंटर में हुआ ढेर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फर्श बाजार क्षेत्र में डबल मर्डर के केस के आरोपी सोनू मटका का एनकाउंटर कर दिया. यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के बागपत-मेरठ के पास हुई है. गोली लगने से सोनू घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सोनू पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, वह अक्सर आपराधिक घटनाओं में शामिल रहता था.

कौन था शूटर सोनू मटका? दिल्ली में चाचा-भतीजे का हत्यारा, एनकाउंटर में हुआ ढेर
X
( Image Source:  @SanjeevCrime, )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 14 Dec 2024 10:06 AM IST

Shooter Sonu Matka Death News: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. शाहदरा में शूटर सोनू मटका ने दो लोगों की हत्या कर दी थी. अब शनिवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया. जिसमें शूटर की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फर्श बाजार क्षेत्र में डबल मर्डर के केस के आरोपी सोनू मटका का एनकाउंटर कर दिया. यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के बागपत-मेरठ के पास हुई है. गोली लगने से सोनू घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सोनू पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, वह अक्सर आपराधिक घटनाओं में शामिल रहता था.

शूटर सोनू मटका का एनकाउंटर

दिल्ली पुलिस ने सोनू मटका पर 50,000 का इनाम घोषित किया था. एनकाउंटर के दौरान उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शूटर को सरेंडर करने के लिए कहा. उसने सरेंडर से मना किया और भागने लगा, तभी पुलिस ने उस पर गोली चला दी. इस दौरान पुलिस ने 12 राउंड की फायरिंग की. उसका एक साथ राशिद अभी विदेश में छिप कर बैठा हुआ है. बता दें कि यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मिलकर कर किया.

दिवाली के दिन क्या हुआ था?

शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में 31 नवंबर 2024 यानी दिवाली के दिन पैर छूकर चाचा आकाश और भतीजे ऋषभ की हत्या कर दी थी. इस मामले में एक नाबालिग पहले ही पकड़ा गया था और सोनू फरार हो गया था. बताया गया कि सोनू ने ही चाचा भतीजे पर गोली चलाई थी. उसे एक लड़के ने वसूली दी थी जो जो अपने दूर के रिश्तेदार से बदला लेना चाहता था. दीवाली के दिन चाचा आकाश शर्मा (40) उनका भतीजा और 13 साल का बेटा घर के बाहर पटाखे जला रहे थे, तभी सोनू के साथ किशोर वहां पहुंचा. इसके तुरंत बाद सोनू मटका ने आकाश शर्मा पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के दौरान उसके भतीजे की भी मौत हो गई, जबकि उसका 13 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.

कौन था शूटर सोनू मटका?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू मटका पहले से हाशिम बाबा गैंग से जुड़ा था. उसके पापा का नाम श्यामपाल सिंह है. ये दिल्ली के करावल नगर की हरिजन बस्ती में रहता था, लेकिन मूल रूप से बागपत का था. दिल्ली-एनसीआर में उस पर कई जघन्य अपराधों में मुकदमें दर्ज हैं. उसने कई हत्याओं और डकैतियों को अंजाम दिया है. जब सोनू 8वीं कक्षा में पढ़ता था तो उसने मोटर मैकेनिक का काम शुरू कर दिया था. पहली बार उसे रमेश ज्वैलर की डकैत और हत्या के मामले में गाजियाबाद के पास लोनी से पुलिस ने अरेस्ट किया था. इसके बाद वह लगातार इस तरह के अपराध में शामिल हो गया.

अगला लेख