Begin typing your search...

केजरीवाल पूरा करेंगे वादा, ऑटो चालक बोले- बाइक टैक्सी अवैध, बहुत ज्यादा पहुंचाया नुकसान

दिल्ली में चुनावी समय चल रहा है. अरविंद केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर के लिए पांच घोषणा की है. इन घोषणाओं के बाद ऑटो चालक क्या कहते हैं. इस जानने के लिए स्टेट मिरर की टीम कनॉट प्लेस पर गई और ऑटो ड्राइवर का क्या कहना है ये जानने की कोशिश की.

केजरीवाल पूरा करेंगे वादा, ऑटो चालक बोले- बाइक टैक्सी अवैध, बहुत ज्यादा पहुंचाया नुकसान
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 14 Dec 2024 7:00 AM IST

दिल्ली का वो पॉस एरिया जहां हर वक्त चहल पहल रहती है. यहां हर तरफ दुकानें, रेस्टोरेंट, और ऑफिस दिखते हैं. अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए इस एरिया में आपको स्ट्रीट फूड से लेकर हाई-फाई कैफे तक सब मिलेगा. यहां आपको ब्रांडेड चीजों से लेकर सस्ते जुगाड़ तक सब मिल जाएगा. इतना ही नहीं, सीपी के आसपास घूमने की भी काफी जगहें हैं, जैसे हनुमान मंदिर, जंतर मंतर, गुरुद्वारा बंगला साहिब और अग्रसेन की बावड़ी आदि. चाहे दोस्तों के साथ टाइम पास करना हो, शॉपिंग करनी हो, या बस चिल करना हो, ये जगह हर किसी के लिए परफेक्ट है.

लेकिन इन जगहों पर दिन रात एक करके ऑटो ड्राइवर दो समय की रोटी कमाने के लिए मेहनत करते दिखते हैं. अब दिल्ली में चुनावी समय चल रहा है. अरविंद केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर के लिए पांच घोषणा की है. इन घोषणाओं के बाद ऑटो चालक क्या कहते हैं. इस जानने के लिए स्टेट मिरर की टीम कनॉट प्लेस पर गई और ऑटो ड्राइवर का क्या कहना है ये जानने की कोशिश की.

केजरीवाल का वादा होगा पूरा

25 साल से ऑटो चला रहे भरत कुमार यादव ने बताया कि केजरीवाल ने जो भी वादा किया है उसे पूरा किया है. केजरीवाल के काम पर भरोसा है. हम उन्हें ही वोट देंगे. 35 साल से ऑटो चला रहे रंजीत झा बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल पहला शख्स है जिसने ऑटो वालों को इज्जत दी है. लॉकडाउन में 5000 रुपये मिला. अगर इसके हाथ में पावर रहता तो और बढ़िया काम करता, अभी पावर एलजी के हाथ में है.

बाइक टैक्सी ने पहुंचाया नुकसान

एक ऑटो चालक बताते हैं कि बाइक टैक्सी वाले इलीगल हैं. उनकी वजह से हमारे व्यापार पर प्रभाव पड़ा है. केजरीवाल सरकार से निवेदन है कि इसे बंद किया जाए. काम होगा तो हम सबकुछ कर सकते हैं. तभी हम बहु बेटियों की शादी कर पाएंगे और परिवार चला पाएंगे. 8 साल से ऑटो चला रहे रविंद्र बताते हैं कि हमसे ही वोट लेकर बेवकूफ बनाया जा रहा है.

बीजेपी को दिया जाएगा मौका

ऑटो चालक रविंद्र बताते हैं कि अभी इन्होंने घोषणा की है, पिछले 10 साल से कहां थे. केजरीवाल जाएंगे तभी दिल्ली का उद्धार होगा. बीजेपी की सरकार आएगी तो डबल इंजन की सरकार मिलकर काम करेगी. एक और ऑटो चालक बताते हैं कि हम बीजेपी को मौका देकर देखेंगे कि वह पांच साल क्या करती है.

कांग्रेस राज में थे सब सुखी

ऑटो चालक राकेश कुमार बताते हैं कि केजरीवाल औरतों को खुश करने के लिए योजना लेकर आता है. उसे पता है कि वो महिलाओं को लालच देगा तो वो अपने पति को भी वोट करने को कहेगी. कांग्रेस राज ही सही था. कांग्रेस राज में सब सुखी थे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख