Begin typing your search...
महिला आयोग ने मामले का लिया संज्ञान, पुलिस प्रशासन से मांगी रिपोर्ट... निक्की भाटी मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी मर्डर केस में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. निक्की की जली हुई लाश मिलने के बाद से परिवार में विवाद और आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. निक्की के पति विपिन भाटी और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना व हत्या का आरोप लगा है, जबकि पंचायत में रिश्तों को लेकर भी कई खुलासे हुए हैं. अब महिला आयोग और पुलिस दोनों मामले की निगरानी कर रहे हैं.

( Image Source:
statemirrornews )
Nikki Bhati Murder Case Latest Updates: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. 21 अगस्त को हुई इस घटना को शुरू में दहेज हत्या माना गया, लेकिन अब इसमें अफेयर, पारिवारिक कलह और कई विवादित पहलू जुड़ गए हैं. पुलिस ने पति विपिन भाटी, सास-ससुर और देवर को गिरफ्तार किया है. निक्की के भाई का आरोप है कि पति विपिन का किसी महिला से अफेयर था और इसी वजह से उसने परिवार के साथ मिलकर निक्की को जिंदा जलाया.
दूसरी ओर, गांव के कुछ लोग CCTV और वीडियो फुटेज दिखाकर कह रहे हैं कि घटना के समय विपिन भाटी घर से बाहर था और उसे झूठा फंसाया जा रहा है. इसी बीच, निक्की की भाभी मीनाक्षी ने अपने ससुरालवालों पर दहेज के लिए मारपीट करने और पति पर भाइयों के ऊपर गोली चलाने का आरोप लगाया.
निक्की भाटी मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
- निक्की के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति विपिन, उसकी मां दया भाटी, पिता सतवीर भाटी और भाई रोहित को गिरफ्तार कर हत्या व दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज किया है.
- गांव के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर CCTV फुटेज शेयर किए, जिनमें विपिन अपने बेटे के साथ कार साफ करता दिख रहा है. उनका दावा है कि घटना के समय वह घर के बाहर था. उसे फंसाया जा रहा है. इससे जांच और पेचीदा हो गई है.
- निक्की के पिता भिखारी सिंह ने कहा कि बेटी ब्यूटी पार्लर चलाती थी और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. उन्होंने सवाल उठाया, “क्या रील बनाना और पार्लर चलाना कोई गुनाह था?” उनका आरोप है कि ससुराल वाले निक्की की तरक्की से खुश नहीं थे.
- जांच में यह भी सामने आया है कि विपिन पर पहले भी छेड़खानी और पिटाई के मामले दर्ज हो चुके हैं. जिस लड़की से उसका अफेयर था, उसने भी उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था.
- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला पीड़ित परिवार से मिलीं. आयोग ने पुलिस और जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
- राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने कहा कि निक्की की मौत ने समाज को झकझोर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल और आधुनिक जीवनशैली पारिवारिक कलह व एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स की एक बड़ी वजह बन रहे हैं.
- इस बीच निक्की के भाई रोहित की पत्नी मीनाक्षी भाटी ने निक्की के मायके वालों पर भी दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया. उनका कहना है कि पारिवारिक कलह और पंचायतों के दबाव ने हालात को बिगाड़ा. हालांकि, इस पर निक्की के पिता का कहना है, “यह अलग मामला है, मेरी बेटी को जिंदा जलाया गया है.”
- पुलिस लगातार हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से ज्वलनशील पदार्थ और कई CCTV फुटेज बरामद हुए हैं. इस बीच आरोपियों से जेल में परिजन मुलाकात कर रहे हैं, जबकि गांव में दोनों परिवारों के बीच तनाव बना हुआ है.
- निक्की हत्याकांड को लेकर बुधवार को पुलिस टीम सिरसा गांव पहुंची और घर के आसपास रह रहे दुकानदारों व ग्रामीणों से पूछताछ की.
- निक्की का अंतिम संस्कार गांव में ही हुआ था. ससुराल पक्ष ने बुधवार को फूल गंगा में विसर्जित करने का निर्णय लिया था, लेकिन आरोपी परिवार के पहुंचने से पहले ही निक्की के मायके पक्ष ने अस्थियां ले जाकर सोमवार को ही गंगा में विसर्जित कर दी थीं.