Begin typing your search...

रैपिड रेल में अश्लील हरकत करने वाले छात्र-छात्रा कौन? दोनों पर FIR दर्ज, ऑपरेटर नौकरी से बर्खास्त- देखिए Viral Clip

गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड रेल में अश्लील हरकत करने वाले छात्र-छात्रा की पहचान हो गई है. दोनों के खिलाफ मुरादनगर थाने में FIR दर्ज की गई है. छात्र बीटेक और छात्रा BCA की पढ़ाई कर रही है. घटना का वीडियो वायरल करने वाले ट्रेन ऑपरेटर को जांच के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. 24 नवंबर को हुई यह घटना ट्रेन के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रैपिड रेल में अश्लील हरकत करने वाले छात्र-छात्रा कौन? दोनों पर FIR दर्ज, ऑपरेटर नौकरी से बर्खास्त- देखिए Viral Clip
X
( Image Source:  @riskyyadav41- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Dec 2025 7:47 PM IST

नमो भारत रैपिड रेल में हुई शर्मनाक घटना ने गाजियाबाद से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक हड़कंप मचा दिया है. ट्रेन के प्रीमियम कोच में अश्लील हरकत करने वाले छात्र और छात्रा की पहचान हो चुकी है. दोनों पर गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले में वीडियो वायरल करने वाला ट्रेन ऑपरेटर भी आरोपी पाया गया, जिसे तत्काल नौकरी से निकाल दिया गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह मामला सिर्फ सार्वजनिक परिवहन में मर्यादा तोड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कानून, निजता और अनुशासन-तीनों के उल्लंघन की तस्वीर सामने आई है. पुलिस अब छात्र-छात्रा की तलाश में जुटी है, जबकि उनके कॉलेजों को भी नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.

नमो भारत ट्रेन में शर्मनाक हरकत करने वाले छात्र-छात्रा कौन?

जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी छात्र मेरठ के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं.छात्रा दुहाई स्थित एक कॉलेज से BCA कर रही है, जबकि छात्र राजनगर एक्सटेंशन के एक कॉलेज में BTech (इंजीनियरिंग) का छात्र है. घटना के बाद से दोनों अपने-अपने कॉलेज नहीं पहुंचे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है और कॉलेज प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी गई है.

24 नवंबर की घटना, CCTV में कैद हुआ पूरा कांड

यह शर्मनाक घटना 24 नवंबर की है, जब दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड ट्रेन में दोनों छात्र-छात्रा प्रीमियम कोच में अश्लील हरकत करते नजर आए. पूरी घटना ट्रेन में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि छात्रा यूनिफॉर्म में है, उसके कपड़ों पर कॉलेज का लोगो और गले में आई-कार्ड भी नजर आ रहा है. छात्र सफेद स्वेटर पहने हुए है. पहले छात्र छात्रा को किस करता है, फिर दोनों चादर ओढ़कर अश्लील हरकत करने लगते हैं. उस समय कोच में अन्य यात्री भी मौजूद थे.

DBRRTS की तहरीर से खुला मामला, FIR दर्ज

DBRRTS के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने 22 दिसंबर को मुरादनगर थाने में तहरीर दी. इसमें लिखा गया- “24 नवंबर 2025 को शाम 4 बजे नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच-23 में एक पुरुष और महिला द्वारा अश्लील कृत्य किया गया. ट्रेन दुहाई से मुरादनगर की ओर जा रही थी.” इसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो वायरल करने वाला ट्रेन ऑपरेटर भी फंसा

मामले में बड़ा मोड़ तब आया जब जांच में पता चला कि वीडियो ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ ने बनाया और वायरल किया. NCRTC के अनुसार, ऑपरेटर ने बिना अनुमति और बिना सूचना के ट्रेन के केबिन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, जो कंपनी के नियमों का सीधा उल्लंघन है. “यह हमारी कंपनी के नियमों और स्थायी आदेशों का उल्लंघन है. 3 दिसंबर को ही ऑपरेटर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया,”

पुलिस और NCRTC का बयान

गाजियाबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने कहा-“ट्रेन अधिकारियों की तहरीर पर मुरादनगर थाने में केस दर्ज किया गया है. सभी साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जा रहा है.” वहीं NCRTC के CPRO पुनीत वत्स ने बताया- “नमो भारत में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा. वीडियो वायरल करने वाले कर्मचारी को निष्कासित कर दिया गया है.”

नमो भारत ट्रेन में मर्यादा बनाम अश्लीलता का सवाल

नमो भारत रैपिड रेल को भविष्य का ट्रांसपोर्ट मॉडल बताया जा रहा है, लेकिन इस घटना ने सिस्टम, सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी—तीनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तरफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत, दूसरी तरफ वीडियो बनाकर वायरल करना—यह मामला अब कानून के साथ-साथ समाज के लिए भी चेतावनी बन गया है.

वायरल
अगला लेख