'पूर्व पति आतंकवादी, मैं जासूस नहीं सनातनी हूं', सीमा हैदर का सवाल, कहां हैं “सचिन को लप्पू सा झींगुर” कहने वाली मिथलेश और गीता भाटी?
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आकर सुर्खियों में आई सीमा हैदर (अब सीमा सचिन मीणा) एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि उनका पहला पति गुलाम हैदर पाकिस्तानी आतंकवादी मानसिकता वाला व्यक्ति है और वह न कभी उसकी अच्छी पत्नी रही, न वह अच्छे पति या पिता साबित हुए. सीमा ने उन लोगों को करारा जवाब दिया जिन्होंने उन्हें पाकिस्तान की जासूस, ISI एजेंट या सैन्य अधिकारी बताकर बदनाम किया था. उन्होंने कहा कि आज समय ने सब आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं - खासकर उन देवरानी–जेठानी मिथलेश भाटी और गीता भाटी के, जो सचिन को “लप्पू सा” और “झींगुर” कहकर मज़ाक उड़ाती थीं.
“पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से हासिल पांच बच्चों के साथ जब मैं पाकिस्तान से भारत पहुंची, पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक तूफान-जलजला आया हुआ था. मुझे लेकर जिसके मन में जो आया वह वही बक-कह रहा था. कोई मुझे पाकिस्तानी इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई का जासूस-एजेंट बोल रहा था. सैकड़ों ने मुझे हवा में ही पाकिस्तानी मिलिट्री की ऐसी महिला कर्नल करार दे डाला जिसे, पाकिस्तान ने भारत में जासूसी के लिए भेजा था. मैंने हर बदजुबानी मगर मजबूती के साथ सहन की. क्योंकि मैं तब अपनी परेशानी और अपने रिसते हुए ताजे ज़ख्मों पर मरहम तक लगा पाने की हालत में नहीं थी. सोचती थी कि वक्त इन सब ऊट-पटांग सवालों का जवाब होगा.''
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
''आज वही हो रहा है जो बीते कल में मैं सोचकर चुप्पी लगाकर बैठ गई थी. मेरे जज्बातों को फुटबॉल समझकर उनसे खेलने वालों के मुंह, आज मेरे सब्र और मेरे भारतीय पति सचिन मीणा व उनके परिवार के सहयोग ने जवाब देकर बंद कर दिए हैं या कहूं कि उनके मुंह सिल दिए हैं. तो गलत नहीं होगा. पाकिस्तान से जैसे-तैसे भागकर पांच बच्चों के साथ बाया नेपाल, भारत में पहुंचने के कुछ दिन बाद ही मेरे भारतीय पति का परिवार सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ क्रिमिनल-बचाव पक्ष के वकील डॉ. ए पी सिंह के संपर्क में आया. तब जाकर हम सबको तसल्ली मिली कि, चलो कहीं तो परमात्मा हम जैसे मुसीबत के मारों के भी साथ होता है. वरना पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक मुझे और सचिन को तमाशा बनाने वालों ने कतई रहम नहीं खाया था. यहां तक मजाक उड़ाया गया कि मेरे सामने मेरा भारतीय पति सचिन तो लप्पू सा और झींगुर लगता है.''
देवरानी-जेठानी की जोड़ी ‘गायब’
''आज मैं उन्हीं सचिन मीणा की दूसरी संतान की फरवरी 2026 में मां बनने जा रही हूं. सचिन से पहली संतान के रूप में मेरी गोद में बिटिया मीरा खेल रही है. मैं अब जब सचिन के दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही हूं तब वे बड़बोली और हर टीवी चैनल-सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चीखने-चिल्लाने वाली देवरानी जिठानी मिथलेश भाटी और गीता भाटी की जोड़ी जमाने से गायब है. कल तक जिनके मुहं मेरे भारतीय पति सचिन मीणा को झींगुर और लप्पू सा कहते नहीं थकते थे. जो कहती थीं कि मेरी और सचिन मीणा की जोड़ी तो धरती पर बन ही नहीं सकती.''
मिथलेश-गीता भाटी का मुंह बंद
कहां मैं मजबूत कद-काठी वाली और खूबसूरत पाकिस्तानी पति से 5 बच्चों की मां परिपक्व मुस्लिम महिला और कहां बिचारे सीधे-साधे दरम्यानी कद-काठी वाले सचिन मीणा. अब मेरी बच्ची के पिता बनकर सचिन मीणा ने ऐसों के सामने साबित करके उनके मुंह सिल या बंद कर ही दिए हैं न जो, जिन्हें सचिन और सीमा की जोड़ी में जमीन आसमान का फर्क नजर आ रहा था. अब क्या कहेंगी बड़बोली मिथलेश भाटी-गीता भाटी...? उनके हास्यास्पद और बेतुके बदजुबानी वाले सवालों के जवाब सीमा-सचिन ने नहीं बल्कि समय ने देकर अब तो उनके मुंह बंद कर दिए हैं न.”
सचिन को “लप्पू सा-झींगुर” कहने वाले ‘फुर्र’
यह तमाम बेबाक बातें 8 दिसंबर 2025 को बयान की हैं सीमा हैदर ने. वही सीमा हैदर जो तीन-चार साल पहले भारतीय युवक सचिन मीणा के प्यार में पागल होकर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते 5 बच्चों के साथ भागकर, भारत (दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित रबुपुरा गांव) आ पहुंची थीं. ऐसी चर्चित महिला सीमा हैदर (अब सीमा सचिन मीणा क्षत्रिय) अब फिर सुर्खियों में हैं. इसलिए नहीं कि उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा जा रहा है. न इसलिए कि उनके खिलाफ कोई और नई कानूनी लड़ाई शुरू कर दी गई है. बल्कि इसलिए कि अब सीमा हैदर दो साल के भीतर दुबारा सचिन मीणा के दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही हैं, जिन सचिन मीणा को कल तक मिथलेश भाटी और उसकी देवरानी गीता भाटी चीख-चीख कर, सीमा हैदर के सामने झींगुर और लप्पू सा बताते नहीं थक रही थीं.
डरावने अतीत को भूलना चाहती हूं
सीमा हैदर उर्फ सीमा सचिन मीणा “स्टेट मिरर हिंदी” के एडिटर क्राइम से सोमवार (8 दिसंबर 2025) को ग्रेटर नोएडा में मौजूद अपनी ससुराल (रबुपुरा गांव) में एक्सक्लूसिव बात कर रही थीं. बातचीत के दौरान सीमा-सचिन के पैरोकार सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ क्रिमिनिल-बचाव पक्ष के लायर डॉ. ए पी सिंह भी मौजूद थे. एक सवाल के जवाब में सीमा सचिन मीणा ने कहा, “देखिए जो बीत गया वह मेरा बहुत बुरा वक्त था. मैं इस पर आज अपनी मौजूदा और भविष्य की असीम खुशियों की जमीन पर कोई बात करना नहीं चाहती हूं. यह मेरे लिए सूखे हुए ज़ख्मों को खुरचने से भी ज्यादा दर्दनाक है. मैं अपने डरावने अतीत को आए-गए सपने सा मानकर उसे भूलना चाहती हूं. हां, आज जिस तरह से मुझे भारत में सचिन मीणा और उनके परिवार ने दिल-ओ-जान से सहयोग करके अपनाया है. वह अपने आप में दुनिया के उन बाकी पतियों (मेरे पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर जैसे घिनौनी-क्रूर मानिसकता वाले मर्द) से पीड़ित महिलाओं के लिए मिसाल है जो औरत-बहन बेटी को पांव की जूती और बिस्तर पर रौंदने की चीज से ज्यादा कुछ नहीं समझते हैं.”
नाम के साथ ‘हैदर’ लगाना गाली लगता है
विशेष बातचीत के दौरान कई बार सीमा इस बात से आक्रोषित हो उठती है जब उन्हें सीमा हैदर कहा जाता है. वे कहती हैं, “अब मैं मुस्लिम नहीं हूं. न मैं कोई पाकिस्तानी आतंकवादी हूं. न पाकिस्तानी जासूस. अब मैं पूरी तरह से भारतीय नारी-गृहणी हूं. ऐसे में भी अगर या जब भी कोई मुझे पाकिस्तानी महिला समझकर या फिर मुस्लिम नाम सीमा हैदर से बुलाता-पुकारता या संबोधित करता है, तो यह बात मुझे किसी गाली सी चुभती है. अब मैं सचिन मीणा की एक बेटी की मां बन चुकी हूं. उनकी दूसरी संतान मेरे गर्भ में पल रही है. और मुझे अब अपने को भारतीय साबित करने के लिए क्या सबूत देना होगा. मैं कैसे बताऊं कुछ बदजुबान-बेमुरव्वती लोगों को कि मैं न मुस्लिम हूं और न पाकिस्तानी. अब मैं भारतीय नारी, भारतीय बच्चे की मां और भारतीय परिवार की बहू तथा सचिन मीणा की पत्नी हूं.”
न पाकिस्तानी बहू न वहां की जासूस
सीमा सचिन मीणा (पूर्व में सीमा हैदर) कहती हैं, “जब मैं पाकिस्तान से भारत आई थी, तब लोगों ने खूब मन भरकर मुझे कोसा था. आज हालात-परिस्थितियां बदल चुकी हैं. अब लोगों को भी विश्वास होने लगा है कि मैं अब न तो दिल-ओ-दिमाग से पाकिस्तानी महिला रही हूं. न ही कर्म से मैं अब मुस्लिम रही हूं. आज मैं भारत की सनातनी परिवार की बहू हूं. लोगों को यह बात पचे या न पचे. इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है. हां, मेरी ससुराल, मेरा पति और मेरे बच्चे अगर संतुष्ट हैं. तो यही मेरा सर्वस्व है. यही मेरी दुनिया और यही मेरी जमाने-जिंदगी भर की दौलत है. वैसे भी मैं उन लोगों के मुंह बंद करने में अपना वक्त जाया करना कतई नहीं चाहती हूं, जो निठल्ले बैठकर अपने अपने घरों में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर मेरे या सचिन के बारे में तरह तरह की ऊल-जलूल बातें, किस्से-कहानियां हांकते-सुनाते रहते हैं. ताकि सोशल मीडिया पर उनके व्यूज बढ़ सकें. सीमा सचिन मीणा अब किसी के व्यूज बढ़ाने का जरिया नहीं है. आज मैं सचिन मीणा की पत्नी और भारतीय परिवार की बहू हूं.”
पूर्व पति पाकिस्तानी आतंकवादी है
जो पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर सीमा हैदर के पांच बच्चों का बाप है, उसका नाम जुबान पर लाने को सीमा राजी नहीं है. स्टेट मिरर हिंदी ने जैसे ही उनके पूर्व पति का हालचाल जानने की कोशिश की तो वे बोलीं, “कौन गुलाम हैदर. वह पाकिस्तानी आतंकवादी. जिसकी नजर में उसकी बीवी सिर्फ और सिर्फ पांव की जूती और बिस्तर पर रौंदने के इंसानी पुतले ज्यादा कुछ नहीं है. ऐसा कोई इंसान किसी औरत का पति या किसी बच्चे का बाप कैसे हो सकता है? जिस इंसान को अपनी बीवी और बच्चों की परवाह न हो. जो इंसान सालों-साल अपने बच्चों बीवी की ओर आंख उठाकर देखने का अपनी जेब में वक्त न रखता हो. ऐसा इंसान कैसे किसी औरत का बेहतरीन शौहर और या फिर कैसे किसी बच्चे का ईमान वाला बाप हो सकता है.”





