Begin typing your search...

सीमा और सचिन क्या करते हैं ब्लैक मैजिक? घर में घुसे अनजान शख्स ने किया बड़ा दावा

Seema-Sachin News: शनिवार को सीमा औऱ सचिन मीणा के घर जबरन एक शख्स ने घुसने की कोशिश की. उसकी पहचान गुजरात के तेजस के रूप में हुई है. तेजस ने दावा किया कि सचिन और सीमा ने उस पर काला जादू किया है. इसलिए वह इसके प्रभाव से यहां पहुंच गया. पुलिस ने कहा कि युवक बार-बार अपने बयान से पलट रहा है और इसके बातें भ्रामक लग रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीमा और सचिन क्या करते हैं ब्लैक मैजिक? घर में घुसे अनजान शख्स ने किया बड़ा दावा
X
( Image Source:  @jaggirm )

Seema-Sachin News: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा पर काला जादू करने का आरोप लगा है. ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में दोनों रहते हैं. उनके घर में शनिवार को कोई अनजान युवक घुस गया, जिससे पूरे इलाके में हंगामा खड़ा हो गया. युवक का कहना है कि मैं खुद यहां नहीं आया बल्कि मुझे काला जादू कर यहां बुलाया गया है.

जानकारी के अनुसार, सीमा और सचिन ने घर में युवक के घुसने की खबर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. युवक ने पुलिस ने कहा कि उस पर सीमा और सचिन ने काला जादू किया है, जिसके कारण वह खुद खिंचता चला गया. उसकी पहचान तेजस नाम से हुई है, जो कि गुजरात का रहने वाला है.

सीमा के घर में घुसा शख्स

गुजरात का निवासी तेजस शनिवार की रात सीमा हैदर के घर घुस गया. उसे न तो सचिन का परिवार जानता था न कोई पड़ोसी. पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है. हालांकि पूछताछ में उसने बताया कि सीमा-सचिन ने उस पर काला जादू किया और इसके प्रभाव से मैं रबूपुरा उनके घर पहुंच गया. इस घटना से पुलिस अलर्ट पर है.

सीमा के प्यार में पागल

तेजस ने यह भी कहा कि वह सीमा हैदर के प्यार में काले जादू के चलते पड़ा और फिर खुद को यहां आने से रोक नहीं पाया. वह जबरन घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. आसपास के लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उलटा-सीधा बोलने लगा और बहकी-बहकी बातें करने लगा. पुलिस ने कहा कि युवक बार-बार अपने बयान से पलट रहा है और इसके बातें भ्रामक लग रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बेटी को मिली नागरिकता

पहलगाम आतंकी हमले की के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को देश छोड़कर जाने का आदेश दिया था. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि सीमा हैदर को भी अब भारत से वापस पाकिस्तान जाना होगा. 18 मार्च को सीमा-सचिन की पैदा हुई, बेटी को भारत की नागरिकता मिलने की जानकारी सामने आई. सीमा के वकील एपी सिंह ने उनकी बेटी की नागरिकता से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बच्ची को यूपी सरकार ने नोएडा में जन्म प्रमाण पत्र दिया था.

UP NEWS
अगला लेख