Begin typing your search...

सीमा हैदर को सता रहा पाकिस्‍तान भेजे जाने का डर, पीएम मोदी और सीएम योगी से की यह अपील

सीमा हैदर को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उसे वापस पाकिस्‍तान न भेज दिया जाए. क्योंकि सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तौर पर पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

सीमा हैदर को सता रहा पाकिस्‍तान भेजे जाने का डर, पीएम मोदी और सीएम योगी से की यह अपील
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 26 April 2025 1:24 PM

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्‍तान और भारत के बीच तनाव चरम पर है. दोनों ही देशों ने एक दूसरे के नागरिकों के वीजा कैंसिल कर दिए हैं और उन्‍हें देश छोड़ कर जाने को कहा है. ऐसे में सवाल यह भी उठा कि अवैध रूप से भारत में रह रही और रील्‍स के जरिए मशहूर हुई सीमा हैदर क्‍या भारत छोड़कर पाकिस्‍तान जाएगी? अब इसे लेकर सीमा हैदर का जवाब सामने आया है.

'भारत मेरी शरण है, मोदी जी और योगी जी से गुहार'

सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील करते हुए कहा, "मैं अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. मैं भारत में शरण मांग रही हूं. अब मैं भारत की बहू हूं, मुझे यहीं रहने दिया जाए." सीमा ने यह भी बताया कि उन्होंने सचिन मीना से शादी के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है और अब उनकी नई पहचान भारत से जुड़ी है.

वकील ने भी रखा मजबूत पक्ष

सीमा के वकील एपी सिंह ने भी उनके पक्ष में दलील देते हुए कहा है, "सीमा अब पाकिस्तान की नागरिक नहीं रही. उसने भारतीय नागरिक सचिन मीना से शादी की है और हाल ही में उनकी एक बेटी भारती मीना का जन्म हुआ है. उसकी नागरिकता अब उनके भारतीय पति से जुड़ी हुई है. इसलिए सरकार की वीजा निरस्तीकरण नीति सीमा पर लागू नहीं होनी चाहिए." उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि सीमा को मानवीय आधार पर भारत में रहने की अनुमति दी जाए.

सरकार का सख्त रुख

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए गए, जिसके तहत...

  • पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गईं
  • पहले से जारी सभी वीजा 27 अप्रैल से अमान्य कर दिए जाएंगे
  • सिर्फ मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे

भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा अवधि खत्म होने से पहले देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. इस फैसले के बाद सीमा हैदर का भी भविष्य अधर में लटक गया है, क्योंकि वह अवैध रूप से भारत में रह रही है.

सीमा और सचिन की अनोखी प्रेम कहानी

सीमा हैदर मई 2023 में अपने चार बच्चों के साथ कराची से नेपाल होते हुए अवैध तरीके से भारत आई थी. उसने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से शादी की, जिनसे वह 2019 में एक ऑनलाइन गेम के जरिए जुड़ी थी. हालांकि, सीमा पहले से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शादीशुदा थी, लेकिन अपने प्रेम के लिए उन्होंने अपने पुराने रिश्तों को पीछे छोड़ दिया.

इस समय सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं और एक सामान्य जिंदगी जीने की कोशिश कर रहे हैं.

आतंकी हमला
अगला लेख