'अल्लाह की कसम...सचिन के शरीर से आती है बदबू, मुझे जाने दो PAK'; चोरी-चोरी वाला सीमा का Audio Call Leak!
गुलाम हैदर दिखाई देते हैं, फिर वह एक ऑडियो क्लिप प्ले करते हैं जिसमें एक महिला की आवाज़ सुनाई देती है, जो खुद को सीमा बताती है. उस रिकॉर्डिंग में कथित तौर पर सीमा कहती हैं, 'अल्लाह की कसम मुझे सचिन से इतनी नफरत है कि मैं क्या बताऊं. उसके बदन से बदबू आती है. ईद वाले दिन उसने मुझे बहुत मारा. मैं रोती रही, लेकिन फंसी हुई हूं. मैं किसी भी तरह पाकिस्तान वापस जाना चाहती हूं.'

हर दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है जो लोगों को हैरान कर देता है. इन दिनों जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हैं, तब सोशल मीडिया पर भ्रामक और उकसाने वाले कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो में पाकिस्तान के लोग भारत पर कथित जीत का जश्न मनाते नजर आते हैं, जबकि हकीकत ये है कि दोनों देशों के बीच फिलहाल सीजफायर लागू है. भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, जिसके बाद से माहौल और संवेदनशील हो गया है.
इसी बीच एक नाम फिर से चर्चा में है- सीमा हैदर. नेपाल के रास्ते भारत आने वाली सीमा को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर नई बातें सामने आती रहती है. लोग अब भी सवाल कर रहे हैं कि अगर वह पाकिस्तान की नागरिक है, तो फिर अपने देश क्यों नहीं लौट रही? भारत-पाक तनाव के चलते हाल ही में अटारी बॉर्डर भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था. दोनों देशों के नागरिकों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने देश लौट जाएं. इस फैसले के बाद भी कई वीडियो सामने आए जो काफी चर्चा में रहे.
वीडियो में क्या कह रही है सीमा?
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक के बाद एक हैरान करने वाले वीडियो सामने आ रहे है. ताजा मामला सीमा हैदर से जुड़ा है, जो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार एक वीडियो में उनके पूर्व पति गुलाम हैदर नजर आ रहे हैं, जो एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए दावा कर रहे हैं कि 'सीमा अब भी पाकिस्तान लौटना चाहती है.
वीडियो की शुरुआत में गुलाम हैदर दिखाई देते हैं, फिर वह एक ऑडियो क्लिप प्ले करते हैं जिसमें एक महिला की आवाज़ सुनाई देती है, जो खुद को सीमा बताती है. उस रिकॉर्डिंग में कथित तौर पर सीमा कहती हैं, 'अल्लाह की कसम मुझे सचिन से इतनी नफरत है कि मैं क्या बताऊं. उसके बदन से बदबू आती है. ईद वाले दिन उसने मुझे बहुत मारा. मैं रोती रही, लेकिन फंसी हुई हूं. मैं किसी भी तरह पाकिस्तान वापस जाना चाहती हूं.'
आगे रिकॉर्डिंग में वह कहती है, 'गुलाम हैदर बस आ जाएं, मैं उनके साथ वापस जाने को तैयार हूं. अल्लाह की कसम मैं अब भी मुसलमान हूं, मुझे नवरात्रि करने के लिए मजबूर किया गया, जबकि रमजान निकल गया. मैं अभी भी कैद में हूं. नोट इस खबर की स्टेट मिरर हिंदी पुष्टि नहीं करता, यह सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप के आधार पर है.
वीडियो ने क्यों पकड़ी रफ्तार?
सीमा हैदर पहले भी नेपाल के रास्ते भारत आने, सचिन से शादी और फिर पाकिस्तानी जासूसी के आरोपों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. ऐसे में इस वीडियो ने फिर से लोगों को चौंका दिया है. जहां एक ओर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है, वहीं दूसरी ओर सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस फिर तेज हो गई है.