Begin typing your search...

महाकुंभ में श्रद्धालु से बातचीत कर रहे रिपोर्टर का माइक छीन ले गया युवक, वीडियो हो रहा वायरल

महाकुंभ 2025 का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिपोर्टर की माइक छीनकर एक युवक फरार हो जाता है. इस दौरान रिपोर्टर महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर एक श्रद्धालु से बातचीत कर रहा था. युवक भी वहीं पर खड़ा था, लेकिन अचानक वह माइक छीनकर फरार हो जाता है. बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है.

महाकुंभ में श्रद्धालु से बातचीत कर रहे रिपोर्टर का माइक छीन ले गया युवक, वीडियो हो रहा वायरल
X
( Image Source:  Instagram )

Mahakumbh 2025 Reporter Viral Video: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा. अब तक 15 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. देश-विदेश से श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ नगर पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इस वीडियो में एक लड़का रिपोर्टर का माइक लेकर फरार हो जाता है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिपोर्टर महाकुंभ में आए एक श्रद्धालु से सरकार की तरफ से की गई व्यवस्थाओं को लेकर सवाल पूछ रहा है. इसी दौरान एक लड़का माइक के काफी करीब आ जाता है, जिस पर रिपोर्टर ने उससे दूर जाने को कहता है.

इसके बाद रिपोर्टर फिर से श्रद्धालु से सवाल पूछता है. इसका जवाब देते हुए श्रद्धालु को अभी कुछ ही सेकेंड हुआ होगा कि वह लड़का माइक लेकर फरार हो जाता है, जिसके बाद उसके पीछे लोग दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लड़का माइक लेकर क्यों भागा, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ

बता दें कि महाकुंभ की पौष पूर्णिमा यानी 13 जनवरी से शुरुआत हुई है. बड़ी संख्या में आस्था का सैलाब महाकुंभनगर में उमड़ पड़ है. नेता हों या अभिनेता, सभी संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं. प्रयागराज में तीन नदियों का मिलन होता है, जिसे संगम कहा जाता है. ये नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती हैं. सरस्वती नदी अब लुप्त हो गई हैं.

14 फरवरी को हुआ पहला अमृत स्नान

पहला अमृत स्नान 14 फरवरी को मकर संक्रांति के दिन हुआ था. अब अगला अमृत स्नान 29 फरवरी को मौनी अमावस्या पर होगा. इसके बाद 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर अमृत स्नान होगा. इसके बाद 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान होगा.अमृत स्नान पर 13 अखाड़े स्नान करते हैं. इस दौरान सरकार की ओर से पुष्प वर्षा भी की जाती है.

कहां आयोजित होता है कुंभ?

कुंभ हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है. यह चार स्थानों प्रयागराज, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में से किसी में भी हो सकता है.

महाकुंभ 2025UP NEWS
अगला लेख