भारत में नदियों को मां का दर्जा दिया जाता है. देश की सबसे पवित्र नदी है गंगा नदी. इसे जीवनदायिनी और पापों का नाश करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है. महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर, मां गंगा का महत्व और भी बढ़ जाता है. गंगा नदी को लेकर पुराणों में भी कई बातें लिखी गई हैं. गंगा को जहां स्वर्ग से धरती पर उतरने की बात कही गई हा तो वहीं भागवत पुराण में इस बात का भी जिक्र है कि मां गंगा दोबारा स्वर्ग लौट जाएंगी.