Begin typing your search...

मेरी पहली डुबकी हिंदू राष्ट्र... बागेश्वर बाबा ने महाकुंभ में लगाई 5 डुबकी, बताया कौन-सी किसके लिए?

महाकुंभ 2025 में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 5 डुबकी लगाई, पहली हिंदू राष्ट्र के लिए थी. अरुण गोविल और अमिताभ कांत ने भी डुबकी लगाकर महाकुंभ की प्रशंसा की. फिल्म निर्देशक कबीर खान ने इसे भारतीय संस्कृति का हिस्सा बताया. महाकुंभ ने आस्था, एकता और अर्थव्यवस्था को मजबूत किया.

मेरी पहली डुबकी हिंदू राष्ट्र... बागेश्वर बाबा ने महाकुंभ में लगाई 5 डुबकी, बताया कौन-सी किसके लिए?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 28 Jan 2025 5:31 PM

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाकुंभ में संगम तट पर पांच डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि मैंने परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती और हमारे सभी शिष्यों के साथ संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि हमारे साथ लगभग 40-50 विदेशी भक्तों ने भी डुबकी लगाई.

उन्होंने सभी डुबकी के बारे में बताया, कहा कि मेरी पहली डुबकी हिंदू राष्ट्र के लिए थी. दूसरा बागेश्वर धाम के लिए था, तीसरा भारत में बागेश्वर धाम के अनुयायियों के लिए था, चौथा हमारे सभी संतों और द्रष्टाओं की भलाई के लिए था और पांचवां उन सभी के लंबे जीवन के लिए था. जो हमारे धर्म और दुनिया की भलाई के लिए जो प्रार्थना करते हैं.

अरुण गोविल ने लगाई डुबकी

रामानंद सागर के प्रसिद्ध सीरियल रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई. अरुण गोविल ने महाकुंभ की अपनी यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उन्होंने लिखा, "सनातन संस्कृति का महोत्सव, आस्था का महायज्ञ, एकता, समता, धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक, तथा राष्ट्रीय एकता और समरसता को समर्पित विश्व का सबसे बड़ा महासमागम महाकुंभ-2025, प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें."

महाकुंभ पहुंचे अमिताभ कांत

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने भी आस्था के महाकुंभ में त्रिवेणी की पावन धारा में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि हर दिन करोड़ों श्रद्धालु यहां स्नान कर रहे हैं, और योगी सरकार द्वारा किए गए इंतजाम असाधारण हैं. कांत ने कहा कि महाकुंभ के दौरान किए गए प्रबंध न केवल श्रद्धालुओं के लिए शानदार हैं, बल्कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रहा है.

कबीर खान पहुंचे संगम नगरी

फिल्म निर्देशक कबीर खान ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं. ऐसा 12 साल में एक बार होता है. मैं यहां आकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मैं यहां पवित्र डुबकी भी लगाऊंगा. ये सब हिंदू और मुस्लिम की चीजें नहीं होती, ये हमारी मुल्क की चीजें हैं. हमारे देश और हमारी सभ्यता की चीजें हैं, इसमें कोई हिंदू या मुस्लिम नहीं है. अगर आप मानते हैं कि आप भारतीय हैं, तो आपको सब कुछ महसूस करना चाहिए.

देखें वीडियो: Mahakumbh 2025: गंगा नदी का महत्व, भागवत पुराण, और पर्यावरण संरक्षण

महाकुंभ 2025
अगला लेख