माघ पूर्णिमा का प्रमुख स्नान पर्व आज, संगम में डुबकी लगाने उमड़ा जनसैलाब; कैसी है प्रशासन की तैयारी?
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व माघ पूर्णिमा पर संगम में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. बड़ी संख्या में लोग गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं. अब तक 45 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों से वसंत पंचमी जैसी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

Magh Purnima 2025: महाकुंभ का प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा आज है. देश के कई हिस्सों से लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं का तड़के से ही संगम में स्नान करने का सिलसिला जारी है. प्रमुख स्नान पर्व को देखते हुए सरकार ने अमृत स्नान की तरह चौक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है.
गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए लोगों का जनसैलाब प्रयागराज की ओर उमड़ पड़ा है. जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें :नहीं पहुंच पा रहे महाकुंभ? त्रिवेणी संगम का जल पहुंचेगा आपके पास; इस कंपनी ने की शुरुआत
45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया महाकुंभ में स्नान
महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. यह संख्या आज और बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की शुरुआत से पहले यह अनुमान लगाया था कि इस बार 45 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आ सकते हैं. उनका यह अनुमान अब सच साबित हुआ है.
नो व्हीकल जोन घोषित हुआ मेला क्षेत्र
एएसपी विशाल यादव के मुताबिक, महाकुंभ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हमने नो-व्हीकल जोन बनाया है, ताकि लोगों को पैदल चलने के लिए जगह मिले. केवल आपातकालीन वाहनों और खाद्य सामग्री ले जाने वाले वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्टॉल हटाए जा रहे हैं और लोगों से कहा जा रहा है कि वे ट्रैफिक से बचने के लिए कहीं भी न रुकें. अगर कोई बच्चा या बड़ा थका हुआ है, तो हम उन्हें पुलिस स्टेशन पर रोकते हैं, उन्हें आराम और पानी देते हैं और फिर वे फिर से आगे बढ़ते हैं.
'मेला क्षेत्र और कमिश्नरेट के बाहरी इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था'
एएसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र और कमिश्नरेट के बाहरी इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लोगों को पार्किंग से मेला तक लाने के लिए शटल बसें भी लगाई गई हैं. श्रद्धालुओं से अपील है कि वे बीच में कहीं भी न रुकें या सोएं और लगातार चलते रहें. अगर थके हुए हैं, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर आराम करें, जहां आपको पानी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी
'माघी पूर्णिमा पर भारी भीड़ आने की उम्मीद'
डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि माघी पूर्णिमा पर भारी भीड़ आने की उम्मीद है. इसे देखते हुए जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है. मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है. वहां केवल आपातकालीन वाहनों को ही जाने की अनुमति है. उन्होंने कहा कि जब श्रद्धालु स्नान के बाद लौटेंगे, तो हम कल्पवासियों के वाहनों को मेले में प्रवेश की अनुमति देंगे.
वैभव कृष्ण ने कहा कि ट्रैफिक अरेंजमेंट में प्रवेश और निकास के दौरान लोगों की क्रॉस-मूवमेंट से बचने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा. आने वाले लोगों के वाहनों को तभी अनुमति दी जाएगी, जब निकास और प्रवेश के बीच जगह और समन्वय हो. उन्होंने कहा कि सत्यापित आधिकारिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग ट्विटर और फेसबुक पर यूपी पुलिस के आधिकारिक अकाउंट को फॉलो करें.
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश
बता दें कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले सभी रास्तों पर भीषण जाम देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए हाईवे के किनारे पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. वहीं, 13 फरवरी तक मेला क्षेत्र में सभी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. सीएम योगी ने अधिकारियों को वाहनों को पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करवाने का निर्देश दिया है. उन्होंने माघी पूर्णिमा पर भी वसंत पंचमी की तरह व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के साथ ही बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन लागू करने के निर्देश दिए हैं.