तुमने कुछ खाया...नन्ही बच्ची को पानी पिलाते दिखे CM योगी, Video Viral
सीएम योगी आदित्यनाथ फिलहाल उत्तराखंड के अपने पैतृक गांव में है. इस दौरान उन्होंने अपने गांव के स्कूल का दौरा किया. वहीं, दूसरी ओर सीएम का एक बच्ची को पुचकारते और प्यार करते हुए वीडियो सामने आया है.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ फिलहाल उत्तराखंड में हैं. इस बीच उनका एक बेहद प्यारा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दो छोटे बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह नन्ही बच्ची के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं और छोटी बच्चों को पानी पीला रहे हैं. इतना ही नहीं, वह उससे बातें करते हुए भी नजर आ रहे हैं. बच्ची भी सीएम योगी को देख खुश हो रही थी, जो उनकी एक रिश्तेदार की पोती है.
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. वह अक्सर बच्चों के साथ खेलते-पुचकारते नजर आते हैं. इससे पहले भी उनके कई ऐसे वीडियोज सामने आ चुके हैं. अभी फिलहाल सीएम अपने पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में हैं. वीडियो में इस छोटी सी बच्ची के साथ एक लड़का भी है.
ये भी पढ़ें :मां ने पहले बेटी को मुस्लिम युवक से शादी करने की दी परमिशन, अब लगा रही लव जिहाद का आरोप
बच्ची को पुचकारते नजर आए सीएम
यह वीडियो किसी के घर का है, जहां एक बच्ची कुर्सी पर बैठ पानी पी रही होती है, तो वह उनसे कहते हैं कि अब पानी की बोतल बंद कर दो. वह बच्ची से यह भी पूछते हैं कि क्या तुमने कुछ खाया? इस पर वह बेहद प्यार से उन्हें जवाब देती है. इसके अलावा, जब बच्ची के पास बैठा दूसरा लड़का उससे बोतल लेता है, तो सीएम योगी उसे मना करते हैं.
ये भी पढ़ें :उत्तराखंड में चोरी-हत्या के मामले बढ़े, लेकिन इन अपराधों में आई कमी; RTI से बड़ा खुलासा
उत्तराखंड में क्यों हैं योगी?
बता दें कि योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी है. इस कारण से वह अपने पैतृक गांव पंचूर में है. पंचूर पौढ़ी गढ़वाल का एक गांव है. इस शादी में उत्तराखंड के नामी जामी लोगों ने शिरकत की. इनमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं. इस दौरान सीएम योगी ने उत्तराखंड के अपने पैतृक गांव के स्कूल का भी दौरा किया था. स्कूल के निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुष्कर धामी भी है.