Begin typing your search...

नहीं पहुंच पा रहे महाकुंभ? त्रिवेणी संगम का जल पहुंचेगा आपके पास; इस कंपनी ने की शुरुआत

अगर आप किसी भी कारण से महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो इस कंपनी ने आपके लिए अनूठी पहल की है. दरअसल टाटा की बिग बास्केट कंपनी त्रिवेणी संगम नदी के जल को घर तक पहुंचाने की शुरुआत की है. ऐसे में अगर आप किसी कारण नहीं वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो आप जल अपने घर ऑडर करवा सकते हैं.

नहीं पहुंच पा रहे महाकुंभ? त्रिवेणी संगम का जल पहुंचेगा आपके पास; इस कंपनी ने की शुरुआत
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 11 Feb 2025 4:40 PM

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में स्नान करने का सपना कुछ श्रद्धालुओं के लिए सपने जैसा ही रह गया. ज्यादा भीड़ के कारण लोगों को टिकट या फिर वहां तक पहुंचने का मौका नहीं मिल पा रहा है. लेकिन अब आपका यह सपना घर बैठे भी पूरा हो सकता है. कैसे? दरअसल टाटा ग्रुप के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिग बास्केट ने अनूठी पहल की शुरुआत की है.

इसी पहल के तहत पवित्र त्रिवेणी संगम जल को ऑनलाइन के जरिए आपके घर तक पहुंचाया जा रहा है. आप ऑनलाइन इसकी खरीदारी कर सकते हैं. सिर्फ ऐप पर आपको जल का ऑडर करना है और घर बैठे ही आप त्रिवेणी संगम का जल घर पर ही पा सकते हैं. आपको बता दें कि संगम से लिया गया यह जल आध्यात्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. जिसे अब आप अपने घर बैठे पा सकते हैं.

इतने रूपये से शुरुआत

बिग बास्केट पर 100 एमएल बोटल की शुरुआत 69 रुपये से हो रही है. जल सप्लाई करने के दौरान कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह शुद्ध और असली संगम नदी का जल होने वाला है. जानकारी के अनुसार बिग बास्केट ने प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में लिखा कि श्रद्धालु इस जल का इस्तेमाल पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान और मूर्तियों को सन्नान कराने या फिर शुद्धीकरण जैसे कार्यों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऐप पर कितनी कीमत में बेचा जा रहा है? अगर आप जल की अधिक मात्रा चाहते हैं, तो आप इनके 3,6, 12 पैक वाली बोटलों को ऑडर कर सकते हैं. 100 ml की 3 बोटल पैक को ₹202.86 में मंगवा सकते हैं. ₹401.58 में 100ml वाली 6 बोटल पैक ऑडर करवा सकते हैं. 12 बोटल पैक की कीमत ऐप पर ₹786.60 लिस्ट की गई है. हालांकि ऐसी ही सर्विस Blinkit भी कर चुकी है.

कुंभ में ब्लिकं इट स्टोर

कुंभ मेले की शुरुआत होते ही ब्लिंकइट ने स्टोर टेंपरेरी स्टोर ओपन किए थे. इन स्टोर्स में कई तरह के प्रोडक्ट्स को बेचा जा रहा है. कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इसकी जानकारी दी और बताया था कि कंपनी ने इस स्टोर को 100 स्क्वायर फीट में ओपन किया है. इसका मकसद मेन इलाकों में सामान को पहुंचाना है. इन इलाकों में अरेल टेंट सिटी, डोम सिटी, ITDC लग्ज़री कैंप, देवरख की लोकेशन शामिल हैं.

India News
अगला लेख