इतनी सुंदर हैं आप फिर भी... महाकुंभ में इस साध्वी को देख सोशल मीडिया पर आ रहे गजब के रिएक्शन
महाकुंभ में सबसे सुंदर दिखने वाली साध्वी की खूब चर्चा हो रही है. कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसपर लोग अपनी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ का कहना है कि क्या कोई साध्वी श्रींगार कर सकती हैं? कुछ ने उन्हें सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बता दिया. हालांकि उन्होंने बताया कि दो साल पहले उन्होंने ये वेष धारण किया है.
प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आगाज आज से हो चुका है. देशभर से साधु-संत मेले में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. महाकुंभ का संयोग 144 साल बाद बन रहा है. तरह-तरह की चीजें लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कई साधु वहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है. वहीं इस महाकुंभ में सबसे सुंदर दिखने वाली साध्वी की भी खूब चर्चा है. उनके श्रृंगार से लेकर खूबसूरती की चर्चा हो रही है.
वहीं इस साध्वी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि साध्वी उत्तराखंड से महाकुंभ में पहुंची हैं और आचार्य महामंडलेश्वर शिष्या हैं. उनकी सुंदरता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
क्यों लिया साध्वी बनने का फैसला
वहीं महाकुंभ में ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उनसे कुछ सवाल किए गए कि क्या उन्हें साध्वी जीवन छोड़ने का मन करता है? हालांकि इसपर उन्होंने जवाब दिया और कहा कि मैंने सब कुछ छोड़कर ही ये वेष धारण किया है. फिर इसे छोड़ने का सवाल नहीं बनता. जब पूछा गया कि आखिर इसी जीवन को चुनने का फैसला उन्होंने क्यों लिया? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सुकुन पाने के लिए उन्होंने इस रास्ते को चुना है और पिछले दो सालों से ही इस मार्ग पर चल रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर बहस छिड़ी है. लोगों ने उन्हें लेकर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया पर साध्वी के कई वीडियो वायरल हो रही हैं. लोग उनकी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए. कई लोगों का कहना है कि वो इतना सुंदर दिखती हैं फिर ये रास्ता क्यों चुना? कुछ ने कहा कि साध्वी बनने के लिए बदसूरत होना जरूरी है क्या? कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या एक साध्वी श्रंगार कर सकती हैं. लोगों ने उनके मेकअप से लेकर लिप्स्टिक पर सवाल उठाए हैं. हालांकि कुथ लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बता दिया है.





