Begin typing your search...

आस्था के महासंगम में देसी ही नहीं विदेशी भी लगा रहे डुबकी, देखिए पहले दिन महाकुंभ से आई तस्वीरें-VIDEO

Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे.

आस्था के महासंगम में देसी ही नहीं विदेशी भी लगा रहे डुबकी, देखिए पहले दिन महाकुंभ से आई तस्वीरें-VIDEO
X
Mahakumbh 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 13 Jan 2025 10:07 AM IST

Mahakumbh 2025: पृथ्वी पर सबसे बड़े समागम के रूप में मनाया जाने वाला 45 दिनों का महाकुंभ मेला 2025 पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को सुबह स्नान के साथ से शुरू हो गया, जहां से VIDEO और तस्वीरें भी सामने आने लगी है.

श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम पर पवित्र डुबकी लगाना शुरू कर दिया है

महाकुंभ 2025 में एक रूसी श्रद्धालु काफी खुश दिखीं और कहा, 'मेरा भारत महान'...भारत एक महान देश है. हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहां हम असली भारत को देख सकते हैं - असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है. मैं इस पवित्र स्थान के लोगों के उत्साह से कांप रहा हूं। मुझे भारत से प्यार है.'

महाकुंभ 2025 में एक ब्राजीलियाई भक्त फ्रांसिस्को ने कहा, 'मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की खोज कर रहा हूं. यहां अद्भुत है, भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है. पानी ठंडा है, लेकिन दिल गर्मजोशी से भरा है.'

प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. गंगा, यमुना और रहस्यमय सरस्वती नदियों का पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए ये सभी लालायित हैं.

भारत का सनातन देश ही नहीं दुनिया भर के लोगों का ध्यान खिंचता रहा है. इसमें विदेशी श्रद्धालुओं का एक समूह पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ 2025 आज पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 'शाही स्नान' के साथ शुरू हुआ.

त्रिवेणी संगम के तट गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों के पवित्र संगम पर श्रद्धालु इकट्ठे हो रहे हैं, जहां का एरियल VIDEO आप यहां देख सकते हैं.

शाही स्नान का अद्भुत दृश्य-



India News
अगला लेख