महाकुंभ के बीच संगम में 'जल पुलिस' की चौकी! सुरक्षा में सेंध लगाने का कोई सवाल ही नहीं | VIDEO
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में सोमवार को पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर 'अमृत स्नान' के साथ महाकुंभ शुरू होने पर त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान सुरक्षा का पूरा इंतजाम देखने को मिला, जहां बीच संगम में 'फ्लोटिंग चौकी' भी देखी गई.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर कई बार धमकियां मिली चुकी है, लेकिन इस महासंगम में कोई सुरक्षा को सेंध न लगा पाए. इसके लिए पुलिस से लेकर सरकार तक की पूरी तैयारी है. यही कारण है कि संगम के बीच में पुलिस की चौकी बनाई गई है. ये 'फ्लोटिंग चौकी' श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं की शिकायत और सुरक्षा के लिए लगाई गई है.
उत्तर प्रदेश पुलिस की ये पहल लाखों लोगों की सुरक्षा के लिए है, जो 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में देखने को मिलेगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. फ्लोटिंग चौकी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों, संचार प्रणालियों और जल-आधारित कार्यों को संभालने के लिए बनाया गया है, जिसमें प्रशिक्षित अधिकारी भी हैं.
यूपी पुलिस घोड़ों पर लगा रही गश्त
इस पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के अलावा पुलिस ने घुड़सवार गश्ती दल भी शुरू किया है. पुलिस अधिकारी भीड़-भाड़ वाले इलाके में इसे तैनात किया है. ये लगातार किसी भी तरह की घटना न हो, इसके लिए लगातार गश्त लगा रहे हैं. भक्तों की सुरक्षा के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं.
महाकुंभ मेला 2025
महाकुंभ 12 साल बाद मनाया जा रहा है और इस आयोजन में 45 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा. इस साल महाकुंभ का यह एक दुर्लभ संयोग पड़ रहा है जो 144 साल में सिर्फ़ एक बार होता है.