महाकुंभ मेले में हेलीकॉप्टर सवारी का लें मजा, यहां जानिए किराये से लेकर बुकिंग तक की डिटेल्स
Maha Kumbh 2025: पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 7-8 मिनट की हेलीकॉप्टर सवारी 13 जनवरी से शुरू होगी. यह सवारी पर्यटकों को प्रयागराज शहर के ऊपर भव्य महाकुंभ क्षेत्र का एरियल व्यू दिखाएगी.

Helicopter rides in Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले और संगम में स्नान को लेकर पूरे देश में उत्साह है. देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु इस संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन होगा. लेकिन इस बार भक्तों के लिए एक खास खुशखबरी है, जहां वहां पहुंचे भक्त इस बार हेलीकॉप्टर का सवारी कर महाकुंभ मेले का लुत्फ उठा सकते हैं.
पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक बयान में कहा कि 7-8 मिनट की हेलीकॉप्टर सवारी 13 जनवरी से शुरू होगी. यह सवारी पर्यटकों को प्रयागराज शहर के ऊपर भव्य महाकुंभ क्षेत्र का हवाई दृश्य दिखाएगी. महाकुंभ की हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया अब प्रति व्यक्ति 1,296 रुपये होगा, जबकि पहले किराया 3,000 रुपये था.
कहां से कर सकते हैं इसकी बुकिंग?
तो अगर आप भी महाकुंभ मेले को अपनी आंखों से एक बार में देखना चाहते हैं और एरियल व्यू का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको बस www.upstdc.co.in पर जाकर टिकट बुकिंग कर सकते हैं. इसका संचालन भारत सरकार के उपक्रम पवन हंस से किया जाएगा.
मौसम के हिसाब से होगी राइड्स
बयान में कहा गया है कि मौसम के हिसाब से राइड्स लगाSतार चलती रहेंगी. यूपी पर्यटन और संस्कृति विभाग ने मेला स्थल पर जल और साहसिक खेलों की भी तैयारी की है. 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो के साथ-साथ जल लेजर शो और अन्य एक्टिविटी भी आयोजित की जाएंगी. गायक शंकर महादेवन 16 जनवरी को यहां गंगा पंडाल में कार्यक्रम है. वहीं इसके समापन पर 24 फरवरी को मोहित चौहान का परफॉर्मेंस है.