Begin typing your search...

KGMU लव जिहाद : पीड़िता पर दबाव, आरोपी डॉक्‍टर के समर्थन में संस्‍थान का मेडिको ऑर्गनाइजेशन! पत्नी की वाट्सएप चैट वायरल

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में सामने आए कथित लव जिहाद मामले ने सियासी और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है. आरोप है कि डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पीड़िता पर ही समझौते और बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा है.

KGMU लव जिहाद : पीड़िता पर दबाव, आरोपी डॉक्‍टर के समर्थन में संस्‍थान का मेडिको ऑर्गनाइजेशन! पत्नी की वाट्सएप चैट वायरल
X
( Image Source:  @Mithileshdhar )

उत्तर प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) एक बार फिर विवादों के घेरे में है. अब रेजिडेंट डॉक्टर की पत्नी का चैट भी वायरल हो गया है. पत्नी ने चेतावनी दी है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह पीछे नहीं हटेगी. अब यह मामला सिर्फ एक डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोपों तक सीमित नहीं है, बल्कि सवाल उठ रहे हैं कि क्या सिस्टम आरोपी को बचाने में जुटा है और पीड़िता पर ही दबाव बनाया जा रहा है? कथित लव जिहाद से जुड़े इस मामले ने न केवल मेडिकल प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

लव जिहाद के इस मामले ने राज्य सरकार को भी सफाई देने के लिए मजबूर कर दिया है. बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है, जिसने मामले को और गरमा दिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल,केजीएमयू के एक रेजिडेंट डॉक्टर 2025 में एक हिंदू महिला रेजिडेंट का धर्म बदल कर प्रेम विवाह किया था. कुछ माह बाद दोबारा अपने ही विभाग की दूसरी रेजिडेंट डॉक्टर को प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर शादी के लिए धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रहा था. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर पर आरोप है कि उसने महिला डॉक्टर का धर्म बदलवा कर प्रेम विवाह किया था. कुछ माह बाद दोबारा अपने ही विभाग की दूसरी रेजिडेंट डॉक्टर को प्रेमजाल में फंसाया. महिला रेजिडेंट केजीएमयू हॉस्पिटल में रहती है. जुलाई 2025 में उसकी भेंट साथ में पढ़ाई करने वाले पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर से हुई थी.

पीड़ित महिला डॉक्टर का कहना है कि मैं पूरा कन्वर्ट होकर आई थी. मैंने निकाह किया. मेरे पास वैधानिक दस्तावेज हैं. मैं अब पीछे नहीं हट सकती. यह मामला उस समय प्राश में आया जब पीड़ित डॉक्टर न अपने पति में जाल फंसी महिला डॉक्टर को बताया कि तुम अपना समय बर्बाद न करो. मैंने 14 वर्ष साथ बिताए हैं. सोमवार को यह व्हाट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई. हालांकि, वायरल चैट की पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता.

व्हाट्सऐप चैट आरोपी पुरुष रेजिडेंट की कथित पहली पत्नी व केजीएमयू में पीड़ित रेजिडेंट डॉक्टर के बीच की बताई जा रही है. यह चैट महिला डॉक्टर और पीड़ित रेजिडेंट ने आरोपी रेजिडेंट को लेकर वार्ता की.

पीड़ित डॉक्टर चैट के दौरान यह कहती सुनी जा रही है कि 'मेरी एक बात सुन लो, मेरा अफेयर वर्ष 2012 में स्टार्ट हुआ था आरोपी रेजिडेंट से... मैं पूरा कन्वर्ट होकर आई थी... हमने बाकायदा निकाह किया है, मेरे पास वैलिड डॉक्युमेंट हैं... आई कैन नॉट गो बैक... अपना समय बर्बाद न करो, मैंने 14 वर्ष वर्ष साथ बिताया है. सॉरी इफ सैड एनीथिंग रॉन्ग. मैं अब कहीं और नहीं जा सकती, आई हैव नो जॉब, आई हैव नो फैमिली. मेरे पास सिर्फ मेरा पति है. आई हैव नो प्रॉब्लम इन डूइंग कस्टम्स इन एनी रिलीजन.'

पीड़ित नई महिला रेजिडेंट का जवाब

आप सही कह रही हैं. आप खुश रहो मैं किसी को दर्द नहीं देना चाहती हूं. मैं अभी आपसे नहीं मिल सकती हूं क्योंकि मैं अपने कमरे में नहीं हूं.

दोषी को बख्शा नहीं जाएगा - डिप्टी सीएम

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में लव जिहाद का मामला सामने पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है. इस मामले में हाई-लेवल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.KGMU जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की गरिमा और मरीजों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

आरोपी की जगह जेल में होनी चाहिए - अपर्णा यादव

वहीं यूपी महिला आयोग की वाइस-चेयरपर्सन अपर्णा यादव ने कहा कि एक फर्स्ट ईयर की रेजिडेंट डॉक्टर को परेशान करने वाले दोषियों के खिलाफ "सख्त कार्रवाई की जाएगी." जिसके बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की. यह घटना 17 दिसंबर को हुई, जिसके बाद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में विवाद खड़ा हो गया. एक MD पैथोलॉजी की छात्रा ने एक साथी रेजिडेंट डॉक्टर पर शादी की शर्त के तौर पर कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया.

ANI से बात करते हुए, राज्य महिला आयोग ने कहा, "इस डॉक्टर ने पीड़िता को गुमराह किया और उसका शोषण किया. यह एक दंडनीय अपराध है और ऐसे व्यक्ति को सिर्फ जेल में होना चाहिए. आज एक शिकायत दर्ज की गई है, औपचारिक पत्र लिखे गए हैं, FIR दर्ज की जाएगी, और गिरफ्तारी की जाएगी."

वहीं, इस मामले ये भी बताया जा रहा है कि पीड़िता पर संस्थागत दबाव के साथ उसे धमकी दिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक KGMU के नेशनल मेडिको ऑर्गेनाइजेशन के डॉ. भूपेंद्र ने कहा कि विभाग पीड़िता पर दबाव डाल रहा है और दूसरे पक्ष का समर्थन कर रहा है.

UP NEWS
अगला लेख