संभल में मेरठ जैसा कांड! प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर पत्नी ने पति को उतार मौत के घाट, फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर गंगा और नाले में बहाया
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, फिर शरीर को ग्राइंडर से टुकड़ों में काट दिया और नाले तथा गंगा में बहा दिया. शुरुआत में गुमशुदगी का झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन एक हाथ पर खुदा नाम ‘राहुल’ पहचान बन गया. पुलिस ने रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
Sambhal Crime news, Wife and Lover murder Husband: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक ऐसे क्रूर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसने मेरठ के नीले ड्रम कांड जैसी भयावह यादें ताज़ा कर दी हैं. 15 दिसंबर को संभल नगर के पास पतरुआ गांव के नाले से एक क्षत-विक्षत शव मिला था, जिसमें सिर और हाथ-पैर तक नहीं थे. जांच में पता चला कि यह हत्या घर के अंदर घात लगाकर की गई थी और इसके पीछे एक पत्नी व उसके प्रेमी का हाथ था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पुलिस के मुताबिक, रूबी नामक महिला ने अपने पति राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन आगे की जांच में यह उजागर हुआ कि उसने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. घटना की शुरुआत तब हुई जब राहुल ने 18 नवंबर को रूबी को और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद दोनों ने राहुल को घर में मारने की साजिश रची.
ग्राइंडर से शव के किए टुकड़े
हत्या के बाद अपराधियों ने शव को पहचान से मिटाने के लिए क्रूर तरीका अपनाया. उन्होंने ग्राइंडर (कटर मशीन) से मृतक के शरीर को टुकड़ों में काट दिया. कटे हुए हिस्सों को पॉलिथीन में भरकर नाले में और राजघाट गंगा में अलग-अलग बहा दिया. दो दिन बाद नाले के बाहर पॉलिथीन में लिपटा सिर- और हाथों से रहित शव मिला, जिसने पुलिस की जांच को नई दिशा दी.
इसे हत्या का मामला नहीं बल्कि साक्ष्य मिटाने की साजिश भी माना जा रहा है क्योंकि रूबी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले थाने में दर्ज कराई थी ताकि कोई शक न उठे, लेकिन शव के एक हाथ पर खुदा ‘राहुल’ नाम ने ही पुलिस को संदिग्धों तक पहुंचने में बहुत मदद की. इस पहचान चिन्ह ने जांच अधिकारियों को सही दिशा में आगे बढ़ाया.
रूबी और गौरव को भेजा गया जेल
एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने सारे सबूत जुटा लिए हैं, जिसमें हत्या में उपयोग की गई मशीनरी, ग्लाइंडर, बैग, पॉलिथीन आदि शामिल हैं.. आरोपियों ने इस क्रूर हत्या की योजना व निष्पादन, दोनों को स्वीकार भी कर लिया है. रूबी और गौरव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.
यह मामला अब हत्या, साक्ष्य मिटाने तथा पुलिस को गुमराह करने की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज है. पुलिस अभी भी जांच जारी रखे हुए है, ताकि पूरी साजिश के हर पहलू को उजागर किया जा सके.





